जीरो टॉलरेंस की नीति पर होगा विकास कार्य : सीडीओ

Getting your Trinity Audio player ready...

क्रासर : परफॉरमेंस ग्रान्ट के अंतर्गत चयनीत ग्राम पंचायत भेउसा उर्फ बनकटा में सीडीओ ने लगाई चौपाल, जल और आंगनबाड़ी की शिकायत मिलने पर कार्यवाही के आदेश जार

सीडीओ ने नाराजगी जाहिर की चौपाल नहीं उपस्थित थे रोजगार सेवक और पंचायत सहायक

खजनी गोरखपुर

शनिवार को विकास खण्ड खजनी में परफॉरमेंस ग्रान्ट के अंतर्गत चयनित ग्राम पंचायत भेउसा उर्फ बनकटा में शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन भौतिक सत्यापन अनुश्रवण हेतु चौपाल आयोजित की गई। चौपाल में मुख्य विकास अधिकारी इंद्रजीत सिंह ने ग्राम पंचायत संचालित योजनाओं की जानकारी लिया। ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित सभी सरकारी योजनाओं के बारे में सम्बंधित विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दिया।
जिसके बाद सीडीओ ने उपस्थित जनता से आपत्ति मांगी। तो जनता ने कुछ विभाग के कार्यों पर सन्तुष्टि जाहिर किया। जैसे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गांव में नहीं आती है और नही लाभार्थियों पोषण आहार वितरण करती हैं। और राशन के संबंध में भी काफी एप्लीकेशन पढ़ें जैसे कि नाम बढ़ाना नाम कटना इत्यादि ग्रामीणों ने सीडीओ से लगाई गुहार और दीया एप्लीकेशन गांव में 2 महीने से पानी नहीं सप्लाई की जा रही है और साहब हम लोग पानी के बिना तरस रहे हैं जिससे हमारे घर में काफी परेशानियां बढ़ जा रही हैं, बरोही टोले पर रोड बनवाने की मांग भी की, जाते समय ग्रामीणों ने सीडीओ से लगाई गुहार स्कूल की जमीन गलत पैमाइश ग्रामीण आक्रोश और दोबारा पैमाइश कराने की मांग भी की, गांव में एक ही ट्रांसफार्मर होने से ग्रामीण परेशान गांव में दो ट्रांसफार्मर लगवाने की की मांग। उसी बीच एक सज्जन ने एप्लीकेशन देते हुए बताया साहब हमारे यहां सरकारी एंबुलेंस आता है लेकिन वह पैसे मांगते हैं एंबुलेंस के ड्राइवर और में बैठे संबंधित अधिकारी। सीडीओ गोरखपुर ने विभाग के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। जांच के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर दिया। प्राथमिक विद्यालय बनकटा में छात्रों के रजिस्ट्रेशन कम होने पर असंतुष्ट दिखे। पशु विभाग के अधिकारी गांव में नहीं आने अगली बैठक में स्थिति ठीक हो जानी चाहिए। अध्यापकों को निर्देशित करें कि घर घर जाकर अभिभावकों एवं बच्चों को प्रेरित करें। विद्यालय में शत प्रतिशत नामांकन कराएं। परफॉरमेंस ग्रान्ट के अंर्तगत ग्राम पंचायत स्तर कराए जा रहे कार्यों के बारे सचिव प्रसून मिश्रा जानकारी दिया। जिसपर उपस्थित जनता सन्तुष्ट दिखी।
मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर इंद्रजीत सिंह ने कहा कि जीरो टॉलरेंस की नीति से ग्राम पंचायत में कार्य होगा। किसी को कोई भी शिकायत है तो सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को फोन लगाएं। आपकी समस्या का समाधान कराया जाएगा।
पंचायत राज अधिकारी गोरखपुर हिमांशु शेखर ठाकुर ने कहा कि ग्राम पंचायत में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके सभी लोगों की जिम्मेदारी है कि अपने गांव को स्वच्छ रखें
इस अवसर पर इंद्रजीत सिंह सीडीओ, डीपीआरओ हिमांशु शेखर, बीडीओ कार्तिकेय मिश्रा, एडीओ पंचायत परमात्मा पांडे, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि झिकान बेलदार, सचिव प्रसून मिश्रा कृषि अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह डॉ प्रदीप, सीडीओ रचना पांडे, शिवकुमार सप्लाई सचिव रोशन सिंह, शिवेंद्र पाल सिंह, विजय गुप्ता, गंगा प्रसाद ,दिग्विजय सतीश चंद्र यादव, अजय कुशवाहा चेतन त्रिपाठी, अतुल सिंह सोनू सिंह रोजगार सेवक लेखपाल उमेश , आशा आंगनवाड़ी,
ग्राम सभा के लोग , दिलीप सिंह कोटेदार, महेंद्र सिंह,संतोष सिंह, प्रदीप सिंह, मनीष सलीम अंसारी भास्कर दुबे, ग्राम प्रधान रंगनाथ यादव,सैकड़ों संख्या में लोग रहे उपस्थित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *