Getting your Trinity Audio player ready...
|
नॉर्डिक नेताओं के साथ प्रधानमंत्री ने की बैठक
विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि नॉर्डिक नेताओं के साथ प्रधानमंत्री की बैठक की शुरुआत नॉर्वे के समकक्ष के साथ बैठक से शुरू हुई। चर्चा और साझेदारी में मुख्य केंद्र ब्लू इकोनॉमी और इसके विभिन्न पहलू था। इसका दूसरा केंद्र बिंदु नवीकरणीय ऊर्जा था। इसके अलावा प्रौद्योगिकी और निवेश संबंध, स्वास्थ्य क्षेत्र के अलावा भारत में जल निकायों का निर्माण पर बात हुई।
डेनमार्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोपेनहेगन में भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। इसको लेकर विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज हमारे लिए नॉर्डिक भागीदारों के साथ जुड़ाव का दिन था, जिसके लिए प्रधानमंत्री ने डेनमार्क, फ़िनलैंड, आइसलैंड, स्वीडन और नॉर्वे के प्रधानमंत्रियों के साथ दूसरे भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में भाग लिया।
कोपेनहेगन में दूसरे भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन से पहले PM मोदी और डेनमार्क,फिनलैंड,आइसलैंड,नॉर्वे तथा स्वीडन के प्रधानमंत्रियों ने फोटो खिंचवाई। इसको लेकर विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया कि स्टॉकहोम में 2018 का शिखर सम्मेलन पहली बार था जब भारत नॉर्डिक देशों के साथ एक मंच पर एक समूह के रूप में जुड़ा था।