सीएम योगी का झांसी दौरा: हेलीपेड पर भीड़ देख नाराज हुए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ, गार्ड ऑफ ऑनर लेने से किया इनकार

Getting your Trinity Audio player ready...

CM Yogi Adityanath in Jhansi

दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को झांसी आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गुस्सा जिला अध्यक्ष को झेलना पड़ा। पुलिस लाइन में हेलीपेड के पास भारी भीड़ देखकर मुख्यमंत्री योगी भाजपा जिला अध्यक्ष से नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि लोग अनुशासित होकर नहीं खड़े हैं। पास में खड़े दो-चार नेताओं से मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगे बढ़ गए। उन्होंने गार्ड ऑफ ऑनर लेने से भी इनकार कर दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री महेश्वरी मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे। सीएम मंडल के विकास कार्य व कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे। रात्रि विश्राम झांसी में ही करेंगे।

मां पीतांबरा पीठ जाकर करेंगे पूजा-अर्चना
मुख्यमंत्री किले के भीतर लाइट एंड साउंड शो देखने भी जा सकते हैं। सीएम रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। रविवार को सुबह आठ बजे वह पुलिस लाइन के हेलीपैड से दतिया के लिए प्रस्थान करेंगे। यहां मां पीतांबरा पीठ जाकर पूजा-अर्चना करेंगे। मंदिर में सीएम तकरीबन 20 मिनट तक रुकेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री चिरगांव के गुलारा में सुबह 9.30 बजे पहुंचेंगे।

जल जीवन मिशन योजना का निरीक्षण करेंगे
ग्राम समूह पेयजल योजना का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद सीएम ललितपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। ललितपुर के कचनौंदा बांध के पास बनाए गए हेलीपैड पर सीएम सुबह 10.05 पहुंचेंगे। यहां जल जीवन मिशन योजना का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। 10.45 से 11.15 बजे के बीच जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे। इसके बाद विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। दोपहर 12.15 बजे वह मुरारी बाबू की कथा में शामिल होंगे। यहां आधा घंटा रुकने के बाद लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *