मसाज सेंटर में पकड़े गए अफसर का निलंबन तय, डीपीआरओ ने ब्लॉक अधिकारियों से तलब की रिपोर्ट

Getting your Trinity Audio player ready...

मसाज सेंटर पर छापा।

बिजनौर के स्पा सेंटर में युवती से मसाज कराते हुए पकड़े गए ग्राम विकास अधिकारी फिलहाल जेल में बंद है। जमानत पर सोमवार को सुनवाई होगी। इसी मामले में डीपीआरओ ने बलॉक अधिकारियों से रिपोर्ट तलब कर ली है। दरअसल, नजीबाबाद के स्पा सेंटर में हुई छापामारी में पांच युवतियों समेत 14 लोग गिरफ्तार हुए थे। जिनमें किरतपुर ब्लॉक का ग्राम विकास अधिकारी और पंचायतों में ठेकेदारी करने वाला ठेकेदार भी शामिल था। नजीबाबाद में गुरुवार को पुलिस प्रशासन की टीम ने मसाज सेंटर में छापा मारकर 14 लोगों को पकड़ लिया था। जिनमें पांच युवतियां और नौ युवक शामिल थे। चौंकाने वाली बात यह रही कि पकड़े गए लोगों में सामान्य लोग ही नहीं बल्कि ग्राम पंचायत अधिकारी मोहित डबास निवासी सिखेड़ा और इसी गांव का ठेकेदार पवन भी गिरफ्तार हुआ। सभी लोग स्पा सेंटर में आपत्तिजनक हालत में मिले थे। जिन्हें पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। शुक्रवार को इन्हें जेल भेज दिया गया। वहीं आरोपियों की ओर से जमानत की अर्जी कोर्ट में दाखिल की गई, लेकिन कोर्ट ने जमानत पर सुनवाई के लिए सोमवार की तारीख तय की है। ऐसे में ग्राम पंचायत अधिकारी समेत अन्य आरोपियों को जेल जाना पड़ा। ग्राम पंचायत अधिकारी के पकड़े जाने की खबर शनिवार को महकमे के मुखिया तक भी पहुंच गई। जिस पर डीपीआरओ ने किरतपुर के सहायक पंचायत अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है। जेल में 48 घंटे का समय बीतने के नियम पर ही ग्राम पंचायत अधिकारी पर गाज गिर सकती है, निलंबन तय माना जा रहा है

जिलेभर में चल रहे हैं स्पा सेंटर
अभी सिर्फ नजीबाबाद में ही स्पा सेंटर पकड़ा गया है, जबकि जिलेभर में स्पा सेंटर चल रहे हैं। जिला मुख्यालय पर चार स्पा सेंटर हैं। जिनमें युवतियां मसाज ही नहीं करतीं, बल्कि अनैतिक काम होने की चर्चाएं रहती है। जिला मुख्यालय पर जिस दुकान में एक स्पा सेंटर चल रहा है, उस दुकान का स्वामी खुद पुलिस को अनैतिक काम होने की आशंका जाहिर कर चुका है।

ग्राम विकास अधिकारी के स्पा सेंटर में पकड़े जाने के बाद जेल जाने की जानकारी मिली है। सहायक विकास अधिकारी से मामले की रिपोर्ट तलब की गई है। रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। -सतीश कुमार, डीपीआरओ

नजीबाबाद में स्पा सेंटर पर छापामारी हो चुकी है। जिले में अन्य जगहों पर भी स्पा सेंटर संचालित होने की जानकारी जुटाई जा रही है। – डॉ. प्रवीन रंजन सिंह, एएसपी सिटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *