Getting your Trinity Audio player ready...
|
पाली(हरदोई)
पाली नगर में लगातार समाजसेवा कर रही श्री राम नाम संकीर्तन समिति के द्वारा रविवार को एक गरीब पिता की कन्या की शादी में आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया जिससे समिति के इस कार्य की नगर में सराहना हो रही है।
श्री राम नाम संकीर्तन समिति के संस्थापक विश्व मोहन मिश्र ने बताया कि किसी तरह से उन्हें ज्ञात हुआ कि नगर के मोहल्ला पटियानीम निवासी सोवरन कश्यप की बेटी की शादी 9 मई को है परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण सोवरन काफी परेशान थे इसे देखकर श्री राम नाम संकीर्तन समिति के सदस्यों द्वारा सोवरन की बेटी की शादी में नौ हजार एक रु की आर्थिक मदद प्रदान की गई ।
इस अवसर पर श्री राम नाम संकीर्तन समिति से आशुतोष अवस्थी, पुत्तुलाल कश्यप,रजत पांडेय, प्रशांत कुमार,रंजीत कश्यप, आदि लोग मौजूद रहे।