राज ठाकरे का अयोध्या दौरा: विरोध में संतों से मिले भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह, लल्लू सिंह बोले- ये उचित नहीं

Getting your Trinity Audio player ready...

महंत नृत्यगोपालदास से मिले भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह।

राज ठाकरे के अयोध्या दौरे का विरोध कर रहे कैसरगंज के भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अयोध्या के प्रमुख संतों से गुरुवार को मुलाकात की। राज ठाकरे के विरोध के लिए उन्होंने संत समाज से समर्थन मांगा।

रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने सांसद बृजभूषण शरण सिंह को विजय तिलक लगाकर आशीर्वाद दिया। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास, जगतगुरु राम दिनेशाचार्य, मंगल भवन महामंडलेश्वर राम भूषण दास कृपालु, रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास, दिगंबर अखाड़ा के महंत सुरेश दास से भी उन्होंने मुलाकात की है।

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा बिना माफी मांगे अयोध्या तो दूर उत्तर प्रदेश की धरती पर राज ठाकरे को कदम नहीं रखने दूंगा। राज ठाकरे को अगर उत्तर भारतीयों से माफी मांगने में शर्म आ रही है तो अयोध्या के संतों से ही मांग माफी लें। संत समाज माफ कर देगा तो हम भी छोड़ देंगे।

बृजभूषण शरण सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपील की है। 5 जून के पहले उन्होंने 5 लाख उत्तर भारतीयों से अयोध्या पहुंचने का आवाहन किया है। उत्तर भारतीयों के अयोध्या आने पर होटल और धर्मशाला में 50 प्रतिशत छूट का दावा किया जा रहा है।

राज ठाकरे का विरोध उचित नहीं
सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि मैं कोई गैर जिम्मेदार नहीं हूं जो गैर जिम्मेदारी भरा बयान दूंगा। कहा कि अयोध्या प्रभु श्रीराम की नगरी है जो भी आएगा उसका स्वागत है। हमें राज ठाकरे से कोई मतलब नहीं है । वह राम की शरण में आ रहे हैं हनुमान जी ने उन्हें सद्बुद्धि दिया होगा।

भगवान की शरण में कोई आ रहा है तो उसका विरोध उचित नहीं है। बृजभूषण शरण सिंह द्वारा राम नगरी के संतों से मुलाकात पर कहा कि हमको विश्वास है कि संत प्रभु श्री राम की शरण में आने वाले भक्तों का विरोध नहीं करेंगे। जो राम भक्त होकर अयोध्या आना चाहता है उसका विरोध नहीं किया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *