ज्वाइंट मजिस्ट्रेट टीम द्वारा किया गया जांच पाई गई कई खामियां

Getting your Trinity Audio player ready...

 

गोरखपुर।आदित्य मेडिकेयर कूड़ाघाट में एनआईसीयू व दवाखाना अवैध तरीके चलते हुए पाया गया ओटी में सफाई व्यवस्था ध्वस्त पाई गई। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट / उप जिलाधिकारी सदर व टीम द्वारा आदित्य मेडिकेयर कूड़ाघाट की जांच प शिकायतों के आधार पर किया गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट / उप जिलाधिकारी सदर ने जांच करने पर पाया कि उक्त अस्पताल में एनआई सीयू व दवाखाना संचालित हो रहा था लाइसेंस मांगने पर अस्पताल संचालक द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया है तथा उक्त दवाखाना किसी फार्मासिस्ट द्वारा संचालित नहीं किया जा रहा था । उक्त अस्पताल के ओ टी में साफ सफाई की व्यवस्था उचित नहीं थी न ही अस्पताल में मान्यता प्राप्त डाक्टर उपस्थित नहीं थे । उपरोक्त कमियों को देखते हुए जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने मुख्य चिकित्साधिकारी , गोरखपुर को निर्देशित किया की आदित्य मेडिकेयर कूड़ाघाट के संचालक व उसमें संचालित मेडिकल स्टोर संचालक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए उक्त अस्पताल का पंजीकरण तत्काल प्रभाव से निलम्बित करना सुनिश्चित करें साथ ही पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच कर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट कार्यलय को प्रेषित कर हमें अवगत कराये। डीएम ने कहा कि अवैध तरीके से जनपद में कोई भी अस्पताल प्रतिष्ठान या संस्थान संचालित नहीं होने पाएगा अवैध तरीके से संचालित होने पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *