Getting your Trinity Audio player ready...
|
“गोमती पहुंच मार्ग समिति” जौनपुर का एक प्रतिनिधिमंडल वाजिदपुर तिराहा से लेकर जेसीज चौराहे व लक्ष्मी कांप्लेक्स तक के लगभग 100 से अधिक लोगों ने पीडब्ल्यूडी व सी.आर.ओ. द्वारा भेजी गई अतिक्रमण संबंधित नोटिस के संबंध में राज्य मंत्री माननीय श्री गिरीश चंद यादव जी से मुलाकात कर एक ज्ञापन माननीय मंत्री जी को दिया। माननीय मंत्री जी ने संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों से फोन पर बात की और की जा रही कार्यवाही को फिलहाल रोकने का आदेश भी दिया और कहा कि आम जनता के साथ कोई भी उत्पीड़नात्मक कार्यवाही न की जाए। माननीय राज्यमंत्री ने कहा की आप की रोड बनने में जब सभी लोग अपना सहयोग कर रहे हैं, आपकी नाली का निर्माण भी निर्बाध गति से हो रहा है व विद्युत पोल भी शिफ्ट हो चुके हैं तब आप क्यों आम जनता को परेशान कर रहे हैं और नोटिस भेज रहे हैं। मंत्री जी ने सभी से कहा कि आप लोग अधिक से अधिक संख्या में महायोजना 2031 जो बनने जा रही हैं, अपनी आपत्ति जमा करें तथा वाजिदपुर तिराहे से जेसीज चौराहा तक व प्रभावित क्षेत्र में जिन- जिन लोगों के नक्शे पास हैं उनकी एक कॉपी मुझे उपलब्ध करायें। जिससे मैं शासन द्वारा आपकी भूमि का भू-उपयोग परिवर्तन कराकर आपकी इस समस्या को जड़ से खत्म कर सकूँ। उन्होंने आश्वासन भी दिया कि आप लोग निश्चिंत रहें हमारी सरकार किसी का भी अहित नहीं होने देगी। इस अवसर पर गोमती पहुंच मार्ग समिति के संस्थापक व संरक्षक अध्यक्ष डॉ इंद्रजीत सिंह, वर्तमान अध्यक्ष रमेश बरनवाल, सचिव एडवोकेट अशोक सिंह, कोषाध्यक्ष आशुतोष सिंह, कार्यकारिणी सदस्य दिलीप सिंह, प्रदीप सिंह, गुलाब सिंह, ओंकार नाथ यादव, घनश्याम सिंह, जितेंद्र सोनकर, सुधीर सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।