Getting your Trinity Audio player ready...
|
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जौनपुर श्री अजय साहनी के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ श्री अशोक सिंह के नेतृत्व में आपराधियों की गिरफ्तारी, अपराध की रोकथाम के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष बरसठी व पुलिस टीम सर्विलांस टीम के सहयोग से अभियुक्तगणों के बीटीएस एवं लोकेशन की जानकारी पर दिनांक 22.03.2022 को शाम 17.30 – 18.00 के मध्य थाना हाजा क्षेत्र के ग्राम गहली कठार में एक स्वर्णकार से अज्ञात अभियुक्त द्वारा सफेद अपाचे से लूट की घटना कारित की गयी थी जिनमे से अभियुक्त अभिषेक पाण्डेय उर्फ भीम पुत्र विजयमणि पाण्डेय निवासी चनेथू थाना सरायममरेज जनपद प्रयागराज को दिनांक 09.05.22 को थाना कडोदरा जनपद सूरत गुजरात से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट के 6170 रुपये बरामद करते हुए माननीय न्ययालय सूरत कोर्ट से ट्रान्जिट रिमाण्ड प्राप्त कर दिनांक 13.05.22 को जेल भेजा जा चुका है तथा अभियुक्त प्रवीण मिश्रा पुत्र महेन्द्र मिश्रा निवासी चनेथू थाना मीरगंज जौनपुर को दिनांक 10.05.2022 को खान कटरा बैंगलूरु से गिरफ्तार कर ट्रान्जिट रिमाण्ड प्राप्त कर जनपद जौनपुर लाया गया जिससे पूछताछ कर अभियुक्त प्रवीण मिश्रा के कब्जे से लूट के 6420 रु0 , तथा लूट के आभूषण बरामद करते हुए अभियुक्त के कब्जे से घटना में उपयोग में लाया गया 01 तमन्चा 12 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर व घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल बरामद करते हुए जिला कारागार जौनपुर भेजा जा रहा है। तथा प्रकाश में आये अभियुक्त आदर्श सिंह पुत्र सन्तोष सिंह निवासी बेहड़ा थाना केराकत जनपद जौनपुर के गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिस दी जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1. अभिषेक पाण्डेय पुत्र विजयमणि पाण्डेय निवासी चनेथू थाना सरायममरेज जनपद प्रयागराज
2. प्रवीण मिश्रा पुत्र महेन्द्र कुमार मिश्रा निवासी बभनियाँव भोजकापुरा थाना मीरगंज जनपद जौनपुर
वाँछित अभियुक्त-
1.आदर्श सिंह पुत्र सन्तोष सिंह निवासी बेहड़ा थाना केराकत जनपद जौनपुर
आपराधिक इतिहास सभी अभियुक्तगण के विरूद्ध-
1. मु0अ0स0 43/22 धारा 392/506/411 भा0दवि0 थाना बरसठी जनपद जौनपुर
आपराधिक इतिहास अभियुक्त प्रवीण मिश्रा के विरूद्ध-
1. मु0अ0स0 608/15 धारा 379/411 भा0दवि0 थाना मीरगंज, जनपद जौनपुर
2. मु0अ0स0 658/15 धारा 3(1) यू0पी0 गुण्डा एक्ट थाना मीरगंज जनपद जौनपुर
3. 299/15 धारा 323/504/506 भादवि थाना मीरगंज जनपद जौनपुर
4. 210/15 धारा 392 भादवि थाना मीरगंज जनपद जौनपुर
5. मु0अ0सं0 324/16 धारा 392 भादवि थाना मीरगंज जनपद जौनपुर
6. मु0अ0सं0 115/21 धारा 347/386/506 भादवि थाना मीरगंज जनपद जौनपुर
7. मु0अ0सं0 116/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मीरगंज जनपद जौनपुर
आपराधिक इतिहास वाँछित अभियुक्त आदर्श सिंह के विरूद्ध-
1. मु0अ0स0 201/2019 धारा 392 भा0दवि0 थाना चन्दवक, जनपद जौनपुर
2. मु0अ0सं0 207/19 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना चन्दवक जनपद जौनपुर
3. मु0अ0सं0 208/19 धारा 41/411/413/419/420/467/468/471 भादवि थाना चन्दवक जनपद जौनपुर
4. मु0अ0सं0 12/20 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि0 1986
बरामदगी का विवरण-
1. लूट का 12590 रुपया नगद, सोने की 04 जूतिया, सोने का 12 लम्बा दाना पेंच, 10 मोती की माला, चाँदी की 5 जोड़ी पायल, 14 चोटे दाने की मोती की माला
2. 01 तमन्चा 12 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर
3. एक मोबाइल ओप्पो, एक नोकिया मोबाइल कीपैड
4. घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल अपाचे
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः-
1. थानाध्यक्ष रामसरीख गौतम, थाना बरसठी जनपद जौनपुर ।
2. उ0नि0 रामजनम यादव, प्रभारी सर्विलांस मय टीम।
3.उ0नि0 संजय कुमार यादव ,उ0नि0 अरविन्द कुमार चौहान, स0उ0नि0 राजकुमार यादव ,का0 बलवन्त प्रसाद ,का0 नरेन्द्र सिंह ,का0 सुरेश यादव,का0 अभिषेक सिंह,का0 चंचल यादव,का0 दुर्गेश गौड़ थाना बरसठी जनपद जौनपुर।