थाना जलालपुर पुलिस ने मन्दिर मे चोरी करने वाले दो शातिर चोरो को किया गिरफ्तार, कब्जे से चार घण्टा पीली धातु व एक अवैध तमंचा ,एक जिन्दा कारतूस बरामद-

Getting your Trinity Audio player ready...


आज दिनांक 16.05.22 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर,श्री अजय साहनी द्वारा अपराध एवं वांछित अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एंव श्रीमान क्षेत्राधिकारी केराकत श्री संत प्रसाद उपाध्याय व थानाध्यक्ष थाना जलालपुर के नेतृत्व में थाना जलालपुर पुलिस टीम रात्रि गस्त व देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध वाहन व्यक्ति मे जलालपुर चौराहे पर मौजूद थे कि मुखबिर खास सूचना दिया कि दो व्यक्ति संदिग्ध परिस्थिति मे नेवादा मोड हाइवे पुल के नीचे किसी घटना को अंजाम देने की फिराक मे छिपे हुए है तथा उनके पास अवैध असलहा तथा चोरी का सामान भी है कि इस सूचना पर विश्वास कर हमराहियों को मकसद से अवगत कराते हुए योजनाबद्ध तरीके से मुखबिर खास को साथ लेकर नेवादा हाइवे पुल के नीचे छिपते छिपाते पहुचा पुल के नीचे दो व्यक्ति छिपकर बैठे हुए दिखाई दिये जिनके तरफ मुखबिर खास ने इशारा कर हट बढ गया पुलिस बल द्वारा एकबारगी से पुल को दोनो तरफ से घेरकर एक बारगी से पुल के निचे छिपकर बैठे हुए व्यक्तियों को घेर कर मौके पर ही पकड लिया गया, जिनसे नाम पता पूछा गया तो पहले ने अपना नाम सुरेन्द्र वनवासी पुत्र स्व0 रूपे वनवासी नि0 चक्के थाना जलालपुर, जौनपुर उम्र करीब 30 वर्ष तथा दूसरे ने अपना नाम प्रेम वनवासी पुत्र स्व0 गोपी नि0 बहादुरपुर थाना रामनगर जिला वाराणसी उम्र करीब 30 वर्ष बता रहा है जिनके कब्जे से एक देशी तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व चार घण्टा इस्तेमाली पीली धातु बरामद हुआ। उक्त चोरी के सम्बन्ध मे पूर्व मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 169/22 धारा 457/380 भादवि व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 170/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया व अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पंजीकृत व सम्बन्धित अभियोग-
1. मु0अ0सं0- 169/22 धारा 457/380 भादवि थाना जलालपुर जौनपुर।
2. मु0अ0सं0- 170/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जलालपुर जौनपुर।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1- सुरेन्द्र वनवासी पुत्र स्व0 रूपे वनवासी नि0 चक्के थाना जलालपुर, जौनपुर उम्र करीब 30 वर्ष
2- प्रेम वनवासी पुत्र स्व0 गोपी नि0 बहादुरपुर थाना रामनगर जिला वाराणसी उम्र करीब 30 वर्ष
बरामदगी-
1- एक देशी तमंचा 315 बोर
2- एक जिन्दा कारतूस 315 बोर
3- चार घण्टा पीली धातु
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम –
1. उ0नि0 राम बिलास थाना जलालपुर, जौनपुर ।
2. का0 भानु प्रताप सिंह, का0 रामकुमार,का0 जितेन्द्र यादव , का0 मो0 रियाज थाना जलालपुर, जौनपुर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *