Getting your Trinity Audio player ready...
|
ज्ञानवापी मस्जिद विवाद मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई सोमवार को भी जारी रही। मंदिर पक्ष की तरफ से कहा गया कि न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर हो रहे सर्वे में एक बड़ा शिवलिंग मिला है। उनके साथ कई और चीजे मिली हैं। न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर उस आदेश को सुरक्षित कर दिया गया है। कोर्ट ने फिलहाल मामले की सुनवाई को आगे बढ़ाते हुए 20 मई की तिथि तय की है।
उधर, इलाहाबाद हाईकोर्ट में वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद विवाद से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई शुरू हो गई। जस्टिस पांड्या की सिंगल बेंच मामले की सुनवाई कर रही है। प्रमुख रूप से वाराणसी जिला अदालत में 1991 में दाखिल वाद की पोषणीयता पर सुनवाई हो सकती है ।