पहल डिजाइन कोचिंग के बच्चों ने कर दिखाया कमाल

Getting your Trinity Audio player ready...

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। एनआईएफटी के एंट्रेंस एग्जाम में लखनऊ और बनारस के बच्चो ने मारी एक बार फिर से बाजी। नेहा सिंह ने ऑल इंडिया आठवी रैंक लाकर लखनऊ का नाम रोशन कर दिया। इसी के साथ करीब तीन बच्चे टॉप टेन में और पैंतीस बच्चे सौ रैंक के अंदर लाए है। इसमें ऑल इंडिया अठारह रैंक लाने वाली ईशा कहती है कि उन्होंने यह रैंक की उम्मीद नहीं की थी लेकिन मेहनत रंग लाई। पहल डिजाइन कोचिंग के बच्चो ने एक बार कर दिखाया कमाल। निन्नावे पर्सेंट रिजल्ट्स के साथ ही पहल डिजाइन कोचिंग ने अपना ही रिकॉर्ड तोड दिया। ज्ञात हो कि पहल ने कई सालो से लखनऊ के हुनर को आवाज दी है और लखनऊ का नाम डिजाइन के छेत्र में दुनिया में फैलाने का काम किया है। पहल डिजाइन लखनऊ के डायरेक्टर आबाद अली कहते है हमने पिछले कई सालों से टॉप रैंक लाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इससे पहले नेहा मिश्र , अभिषेक जैसवाल, रोहित कुमार, गौरव कुमार जैसे बच्चो ने रैंक वन लाकर पहल एवम लखनऊ का नाम रोशन किया है। आबाद अली बताते है कि नेशनल लेवल के जितने भी एग्जाम है उसमे पहल के बच्चे हमेशा ही टॉप रैंक इसलिए ला पाते है क्युकी वो बच्चो के बेसिक रूट्स को क्लियर करते है और डिजाइन एजुकेशन की क्वालिटी पर बहुत ध्यान देते है। विगत कई वर्षों से पहल की टीचर्स की क्वालिटी का तोड़ अभी तक कोई नही निकल पाया है। आबाद बताते है की पहल में आईआईटी रुड़की से विवेक, आईआईटी मुंबई से अभिषेक, एनआईडी से रोहित , और एनआईएफटी से अनुषा एवम खुद आबाद जी लंदन से पढ़ाई करने के बाद बच्चो को क्वॉलिटी टीचिंग कराते है। पहल डिजाइन ने बच्चो को मिठाई खिलाकर एवम उनको सम्मानित करके उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *