Getting your Trinity Audio player ready...
|
मिठाई दवाई किराना सर्राफा रेस्टोरेंट्स सहित अन्य दुकानों का करें वाणिज्य कर अधिकारी निरीक्षण
कर चोरी रोकने का दायित्व अधिकारीगण करे पूर्ण
गोरखपुर। जिलाधिकारी सभागार में जिलाधिकारी विजय किरन आनंद की अध्यक्षता में कर कंतेनर अधिकारियों के साथ बैठक कर शत प्रतिशत राजस्व वसूली करने का दिया निर्देश जिलाधिकारी ने वाणिज्य कर अधिकारी को निर्देशित किया कि किराना मिठाई दवाई सहित अन्य दुकानों पर कर वसूली को बढ़ाने के लिए कंप्यूटर में ऐसा डिवाइस लगाया जाए जिसको संबंधित अधिकारी कभी भी जाकर चेक कर सके कि उनके कंप्यूटर से कितनी पर्चियां निकली हैं जिससे दुकानों पर होने वाली कर चोरी रुक कर राजस्व वसूली अधिक से अधिक बढ़ाया जाए यह तभी संभव है जब संबंधित अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए दुकानों पर होने वाली बिक्रीयों को सही तरीके से ना दर्शा कर कंप्यूटर में करो को कम दर्शा कर चोरी करने का कार्य किया जाता है इस को रोकना नितांत आवश्यक है वाणिज्य कर अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए प्रतिदिन रूटीन के विपरीत दुकानों को चेक कर राजस्व वसूली को शत प्रतिशत बढ़ाने का कार्य करें।
डीएम विजय किरन आनंद ने विभिन्न अधिकारी से राजस्व वसूली में तेजी लाए जाने को कहा। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। हर विभाग अपने निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 100 फीसद वसूली का कार्य पूरा करें। डीएम ने अधिकारियों से कर करेत्तर, वाणिज्यकर, स्टांप एवं निबंधन, आबकारी, परिवहन, ऊर्जा, वन विभाग, मनोरंजन कर विभाग, चीनी उद्योग एवं गन्ना विभाग, खनन, कृषि विपणन, मंडी समिति, लोक निर्माण विभाग व भू- राजस्व, नगर विकास, सिंचाई आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में डीएम ने कर करेत्तर एवं लक्ष्य वसूली के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में डीएम ने बकाया वसूली की प्राप्ति के लिए समस्त तहसीलदार एवं डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर को टीम बनाकर वसूली करने के निर्देश दिए। मासिक लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत वसूली के साथ ही समस्त विभागों के अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह जिला आबकारी अधिकारी विजय प्रताप सिंह वाणिज्य कर अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण मौजूद रहे।