Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या।(राजेश श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ अयोध्या)अयोध्या जिले के ब्यूरो चीफ राजेश श्रीवास्तव ने 34 वी बटालियन पीएसी कंपनी वाराणसी के कमांडेंट डाक्टर राजीव नारायण मिश्र आईपीएस अधिकारी से उनके आवास पर मिले।इस मौके पर अयोध्या जिले के ब्यूरो चीफ राजेश श्रीवास्तव ने देश की उपासना हिंदी समाचार पत्र की टीम की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किया।मालूम हो कि वर्ष 1998 बैच के लिए पीपीएस अधिकारी व वर्ष 2010 वर्ष के आईपीएस अधिकारी डाक्टर राजीव नारायण मिश्र इससे पहले वाराणसी,अयोध्या,बरेली,नोयडा,लखनऊ,कुशीनगर सहित अन्य जिलो बतौर पुलिस अधिकारी के रूप में कार्य कर चुके हैं।इस समय वे 34 वी वाहिनी पीएसी बटालियन वाराणसी में कमांडेंट के रूप में कार्य है।इस मुलाकात के दौरान उन्होने हमारे समाचार पत्र के माध्यम से सभी अयोध्या के लोगों को बधाई दिया है कि जो लोग आज भी उनके किये गये कार्यो को याद करते हैं।मालूम हो कि जब वे अयोध्या जिले में कार्यरत रहे तो उस समय 5 जुलाई 2005 को सुबह नौ बजे अयोध्या राम जन्मभूमि परिसर में आतंकी हमले के साजिश को नाकाम करना रहा।उनके द्वारा इसी कार्य को देखते हुए उन्हें राष्ट्रपति वीरता सम्मान से राष्ट्रपति ने सम्मानित किया।इस मौके पर उन्होने फोन से देश की उपासना हिंदी समाचार पत्र के संपादक प्रभु दयाल श्रीवास्तव व उनकी सभी टीम को बधाई देते हुये कहा कि वास्तव में देश की उपासना हिंदी समाचार पत्र में वही खबरे होती है जो सत्य परख, प्रमाणीकरण व समाज में रह रहे लोगों के समस्याओं को सरकार व प्रशासन तक पहुँचाकर उनके समस्याओं का समाधान करना व सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का काम कर रही है।इस मौके के उन्होने फोन पर देश की उपासना हिंदी समाचार पत्र के संपादक जी के माध्यम से उनके सभी टीम के सदस्यों को बधाई दिया।