Getting your Trinity Audio player ready...
|
कानपुर के काकादेव में सोमवार देर शाम एक परिवार ने मौलवी व उसके साथियों पर नाबालिग का धर्मांतरण करवाकर निकाह कराने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि जिससे जबरन निकाह कराया गया है वह महिला दो बच्चों की मां है। कुछ ही देर में बजरंग दल के कार्यकर्ता थाने में जुट गए और जमकर हंगामा किया। पीड़ित परिवार ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया। दंपती ने बताया कि उनके 16 वर्षीय बेटे को एक मौलवी और उसके साथी पकड़ ले गए। आरोप है कि बंद कमरे में नाबालिग का धर्मांतरण कराया। इसके बाद एक महिला से उसका निकाह करवा दिया। देर शाम जब नाबालिग घर पहुंचा तो उसने आपबीती परिजनों को सुनाई। परिजन और बजरंग दल के कार्यकर्ता सोमवार शाम करीब सात बजे काकादेव थाने पहुंचे। परिजनों ने मौलवी व उसके साथियों के खिलाफ तहरीर दी। वहीं, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने करीब दो घंटे तक नारेबाजी की। डीसीपी पश्चिम बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि मामले में गहनता से छानबीन की जा रही है। इस दौरान मामले की जांच में जुटी पुलिस ने मौलाना सहित चार को हिरासत में ले लिया है। आरोपियों में सिमरन, जमीला बानो, मोहम्मद हनीफ और मौलवी तौहीद हुसैन शामिल हैं।