Getting your Trinity Audio player ready...
|
मेरठ के पाबली खुर्द गांव में कानून के छात्र की हत्या के मामले में एसटीएफ मेरठ यूपी पुलिस और स्पेशल सेल की टीम ने आज सुबह मुठभेड़ के बाद मुख्य आरोपी कुख्यात गैंगस्टर सनी काकरान के साथी गैंगस्टर संदीप उर्फ बसी (22) पुत्र विनय यादव निवासी हाउस नंबर अंडर-65 विजय नगर नरेला दिल्ली है। उसे सुबह करीब 5 बजे पॉकेट बी/4 पॉकेट 13 शनि बाजार झिंग नरेला औद्योगिक क्षेत्र दिल्ली के पास से पकड़ा गया है।
बताया कि आज सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि नरेला औद्योगिक क्षेत्र के पास सुबह 4.30 बजे से 5.30 बजे के बीच संदीप उर्फ बस्सी बाइक से पहुंच रहा है। इसी बीच यूपी पुलिस की स्पेशल सेल और एसटीएफ मेरठ की टीम गठित कर नरेला में उक्त चौक के पास जाल बिछाया।
सुबह 5 बजे संदीप उर्फ बसी नरेला से बाइक से एनएच-1 की तरफ जा रहा था। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन रुकने के बजाय, उसने बाइक गिरा दी और पुलिस टीम के सदस्यों पर तीन राउंड फायरिंग की। टीम के सदस्यों ने आत्मरक्षा में फायरिंग भी की जिसमें संदीप के दाहिने पैर के घुटने में चोट लग गई। उसे तुरंत राजा हरीश चंद्र अस्पताल ले जाया गया।