सरकारी गोदामों पर एक माह से यूरिया नदारद/किसानों ने जिला कृषि अधिकारी से की यूरिया उपलब्ध कराने की मांग

Getting your Trinity Audio player ready...

बलरामपुर (डॉक्टर संजय शुक्ला पथिक)।

जिले के विभिन्न विकास खंडों के सरकारी गोदामों पर पिछले 1 महीने से यूरिया नहीं पहुंच रही है। गोदाम संचालकों ने ऑडिट के नाम पर यूरिया ना भेजने का आरोप लगाया है। किसानों ने जिला कृषि अधिकारी को पत्र भेजकर सरकारी गोदामों पर यूरिया उपलब्ध कराने की मांग की है।
किसान शकील अहमद मोहम्मद इरफान राजकुमार तथा आदर्श आदि ने जिला कृषि अधिकारी को भेजे गए पत्र में कहा है कि विकासखंड गंडास बुजुर्ग रेहरा बाजार के सरकारी गोदाम रामपुर अरुणा मुबारकपुर परसिया अलाउद्दीनपुर गंडास बुजुर्ग सादुल्लाह नगर रामपुर वह हुसैनाबाद आदि में 1 महीने से यूरिया खाद की उपलब्धता नहीं है। गोदाम प्रभारियों ने किसानों से बताया कि विभाग की तरफ से ऑडिट किया जा रहा है इसके चलते यूरिया खाद नहीं भेजी जा रही है। ऑडिट का कार्य पूरा होते ही यूरिया खाद भेजी जाएगी। किसानों का कहना है कि बारिश अच्छी होने के कारण गन्ने की फसल में यूरिया की बुवाई अत्यंत आवश्यक है। यदि समय पर यूरिया नहीं मिली तो गन्ने की फसल प्रभावित हो जाएगी। किसानों का कहना है कि निजी दुकानों पर यूरिया महंगे दामों पर बिक रही है। इसकी सूचना भी जिला कृषि अधिकारी को फोन पर दी गई है। जिला कृषि अधिकारी आरपी राने किसानों से बताया कि अभी तक यूरिया की कोई जरूरत नहीं थी इसलिए शासन स्तर से यूरिया नहीं भेजी गई है। यूरिया की डिमांड की गई है अतः शीघ्र ही सभी सरकारी गोदामों पर यूरिया उपलब्ध करा दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *