Getting your Trinity Audio player ready...
|
रोड पर सुबह और शाम के समय लोगों को अपने पालतू कुत्तों आदि को घूमाते और मल आदि त्याग कराते अक्सर देखा जाता है। लेकिन अब ऐसा करना पालतू कुत्तों के मालिक को महंगा पड़ेगा। नगर निगम के पशुधन विभाग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद फरमान जारी कर दिया है। जिसमें सड़क गंदा करते पकड़ने जाने पर पालतू जानवरों के मालिकों को जुर्माना लगाने के साथ ही सख्त कानूनी कार्रवाई भी करने का निर्देश दिया गया है।
सड़क किनारे पालतू कुत्तों की गंदगी दूर करने के लिए पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया था। इसके बाद बृहस्पतिवार को नगर निगम के पशुधन अधिकारी विजय राज की ओर से निर्देश जारी किया गया है। जिसमें लोगों से कहा गया है कि वह अपने कुत्तों का 15 दिनों के भीतर पशुधन विभाग में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से करा लें। तथा सार्वजनिक स्थलों, रोड, पटरी में कुत्तों द्वारा गंदगी फैलाते हुए पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध चालानव कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएंगी।
विभाग की ओर से जारी एक अन्य आदेश के अनुसार नगर निगम सीमा क्षेत्र में कोई पशु रोड पटरी पर बंधा हुआ, सड़को व गलियों में घूमता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इन पशुओं के गोबर रास्ते, सड़कों, नाली, व नालों में बहता हुआ मिला तो संबंधित के खिलाफ चालान व कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।