कश्मीरी पंडितों की हत्या के विरोध में आप पार्टी ने किया प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन

Getting your Trinity Audio player ready...

जौनपुर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मुन्ना के नेतृत्व में कश्मीरी पंडितों की निर्मम हत्या और पलायन के विरोध में जोरदार प्रदर्शन करते हुए प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा
कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा प्रदान करने के संदर्भ में इसी क्रम में जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मुन्ना ने कहा कि जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के साथ आज वही हो रहा है जो 90 के दशक में उनके साथ हुआ था उनको घरों, दफ्तरों और सड़कों पर निशाना बनाया जा रहा है उन्हें मारा जा रहा है, उनकी हत्याएं की जा रही है, इसी क्रम में पूर्व जिला महासचिव विनोद प्रजापति ने कहा कि यह मानवता और देश के खिलाफ है इसे रोकने के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है । इसी क्रम में नगर पालिका प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने कहा की इतना ही नहीं जम्मू कश्मीर में एक महीने में कई टारगेट किलिंग के मामले सामने आए हैं। पूर्व जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव ने कहा कि राहुल भट्ट, रियाज अहमद, सैफुल्लाह कादरी, अमरीन भट्ट और शिक्षिका रजनी बाला, बैंक मैनेजर विजय कुमार की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई। पूर्व जिला कार्यकारिणी सदस्य मनीष केसरी ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से कश्मीरी पंडित डरे और सहमे हुए हैं वो पलायन कर रहे हैं। दहशत के माहौल में रोजी, रोजगार और व्यापार छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं। अत: आम आदमी पार्टी आपसे निवेदन करती है कि कश्मीर के हालात में सुधार के लिए और वहां कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये जाए। आए दिन कश्मीरी पंडितों की हत्याएं हो रही हैं। पूर्व जिला कोषाध्यक्ष डॉ दिवाकर मौर्य ने कहा कि आतंकियों के लिएखिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किये जाए। जिससे कश्मीरी पंडितों को पलायन न करना पड़े और वो सुरक्षित माहौल में अपने परिवार सहित गुजर-बसर कर सकें । इस कार्यक्रम में उपस्थित साथी शिव जी मिश्रा बबलू गुप्ता मोहम्मद शमीम रमाकांत चौबे मानिक चंद्र मौर्य राजेंद्र कुमार सिंह दिलीप कुमार सिंह जगदंबा जयप्रकाश चौहान संजय कुमार जसवंत कुमार इस्लाम खान रवि प्रकाश प्रेम प्रकाश शैलेंद्र यादव मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *