उत्तर प्रदेश राज्य आयुष सोसायटी मिशन निदेशक /आयुष सचिव सुखलाल भारती जी के निर्देशन में तथा ज़िला होमियोपैथिक चिकित्साधिकारी जौनपुर डॉ टी.डी. वर्मा जी एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी जौनपुर डॉ कमल जी के मार्गदर्शन में राजकीय होम्योपैथ चिकित्सालय जिला अस्पताल जनपद जौनपुर पर संचालित योग वेलनेस सेंटर के योग प्रशिक्षक प्रतिमा देवी एवं योग सहायक राकेश यादव द्वारा अमृत योग माह के अंतर्गत योग अभ्यास के माध्यम से गोपीघाट पर आज दिन 4 जून 2022 को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु योग का प्रशिक्षण दिया गया उन सभी आसनों की उपयोगिता,और योग करने से शारीरिक एवं मानसिक स्तर पर होने वाले लाभ की जानकारी देते हुए अभ्यास कराया गया योग प्रक्षिक्षक डॉ प्रतिमा श्रीवास्तव ने बताया की 21 जून योग दिवस की तैयारी चल रही हैं इस बार घर घर मुहल्ले मुहल्ले योग कार्यक्रम होगा जिसमें सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो सके।