Getting your Trinity Audio player ready...
|
प्रशिक्षकों द्वारा 30 लीटर गुलाब जल बना कर दिया गया परीक्षण
शाहगंज/जौनपुर। पत्रकार – धनन्जय विश्वकर्मा
ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत विकासखंड करंजाकला के काफरपूर गांव मे बने इत्र फैक्ट्री का मंगलवार शुभारंभ हुआ,मौके पर कन्नौज से आए प्रशिक्षको ने 30 लीटर गुलाब जल तैयार कर स्वयं सहायता समूह काफरपूर की महिलाओ को प्रशिक्षण दिया गया,
काफरपूर गांव मे इत्र फैक्ट्री का शुभारंभ सीडीओ अनुपम शुक्ला ने फीता काटकर किया ,इस मौके पर उपस्थित स्वयं सहायता समूह काफरपूर की महिलाओ को इत्र बनाने का प्रसिक्षण भी दिया गया,सीडीयो अनुपम शुक्ला ने कहा की ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा सरकार लोगो को आत्मनिर्भर और रोजगार देने का कार्य कर रही है।इस फैक्ट्री के खुल जाने से गांव की महिलाओं को रोजगार प्राप्त होगा तथा उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी सरकार के इस पहल से महिलाओं को इत्र बनाने का परीक्षण भी दिया जा रहा है।
आपको बता दें कि फैक्टरी के शुभारंभ के दिन ही कन्नौज से आए परीक्षकों द्वारा स्वयं सहायता समूह को 30 लीटर गुलाब जल बनाकर परीक्षण दिया गया और उन्हें आगे भी चित्र बनाने का काम दिया गया है इस मौके पर खंड विकास अधिकारी आर डी यादव, डी0सी ओपी यादव,तथा ग्राम प्रधान प्रतिनिधी चंद्रेश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।