मुजफ्फरनगर में बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत, कहा-देश विश्व गुरु बनेगा तो समाप्त हो जाएगी दुनिया की अशांति

Getting your Trinity Audio player ready...

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आज मुजफ्फरनगर के खतौली पहुंचे।  यहां कार्यक्रम में अपने संबोधन में आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने कहा कि पवित्र मनुष्य ही बुद्धि के पार जा सकता है। सत्य कठोर होता है, सत्य का आचरण करना चाहिए। देश को आगे बढ़ाने के लिए सबको आगे आकर सहयोग करना होगा, तभी देश विश्व गुरु बनेगा।उन्होंने कहा कि हमारा देश विश्व गुरु बनेगा तो दुनिया में फैली अशांति की स्थिति समाप्त हो जाएगी। कमाने वाले से ज्यादा बांटने वाला बड़ा होता है। एक जमाना था जब मंदिरों मैं धर्म के अलावा रोजगार कला और शिक्षा भी संचालित होती थी। विदेशियों ने सबसे पहले हमारी इसी शक्ति को खत्म किया। बता दें कि खतौली की गुड़ मंडी स्थित मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया किया। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे। एसएसपी अभिषेक यादव ने भी सुरक्षा के लिए जिला पुलिस व मेरठ जनपद की पुलिस को लगाया। खतौली में गुड़ मंडी, मेरठ रोड, मिल बाईपास, बुढ़ाना रोड व मुजफ्फरनगर मार्ग मुख्य चौराहा खतौली तक सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए। कार्यक्रम में जाने वाले लोगों को अनुमति पास जारी किए गए। एसपी यातायात कुलदीप सिंह को यातायात व सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय को सौंपी गई। एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि आरएसएस प्रमुख की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे।

मोहन भागवत और स्वामी चिदानंद आज आएंगे कृषि विवि 
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत इसके बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में पहुंचे। यहां जल संरक्षण के संबंध में आयोजित संगोष्ठी मुद्दे, चुनौतियां एवं समाधान में वे मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहकर कार्यक्रम में शामिल लोगों को संबोधित किया। संगोष्ठी की अध्यक्षतापरमार्थ निकेतन के संस्थापक स्वामी चिदानंद करेंगे। गोष्ठी का आयोजन दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक किया जाएगा। गोष्ठी में तीन सौ के करीब लोग शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *