जन जन तक पहुंचायें योग – मनीष कुमार वर्मा जिलाधिकारी

Getting your Trinity Audio player ready...

जौनपुर –  अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा तीव्र कर दी गई हैं जिसके अन्तर्गत प्रतिदिन अलग-अलग स्थलों पर जिलाधिकारी के नेतृत्व में प्रातः योगाभ्यास को करते हुए आम जनमानस की सहभागिता को सुनिश्चित किया जा रहा है।
अमृत योग सप्ताह के तीसरे दिन शाही किला जौनपुर में योग शिविर का आयोजन किया गया। शाही किला में योगाभ्यास के समय प्रतिभाग करते हुए लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि योग को महाअभियान का स्वरूप देकर योग जन जन तक पहुंचानें की आवश्यकता है  जिसमें समाज के व्यावसायिक और नौकरी पेशा वालों के साथ समाजसेवियों की महति भूमिका है।
जिलाधिकारी द्वारा बताया गया की योग हमारी प्राचीनतम सांस्कृतिक विरासत है जो उच्चतम कोटि की चिकित्सा पद्धति के साथ उच्चतम कोटि की साधना पद्धति भी है। जिसके नियमित और निरन्तर अभ्यासों को करके व्यक्ति अपने स्वास्थ्य को सर्वोत्तम बना सकता है।
जिलाधिकारी ने सभी लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक लोगों को योग से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी की मंशा है कि प्रत्येक घर को योग से जोड़ा जाए जिसका फायदा प्रत्येक व्यक्ति एवं समाज को मिलेगा और एक स्वस्थ समाज का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि 21 जून को हर्षोल्लास के साथ योगा दिवस मनाया जाए।
पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति के द्वारा योग के क्रियात्मक और सैद्धांतिक पक्षों का प्रशिक्षण देते हुए बताया गया की मानव के सर्वोत्तम स्वास्थ्य के लिए योग एक प्राकृतिक वरदान है। नाड़ी शोधन के साथ जब भी भ्रामरी और उद्गगीथ प्राणायामों का अभ्यास किया जाता है तब शरीर के भीतर लाखों नस और नाड़ियों की बेहतर सफाई होती है जिसके परिणाम स्वरूप सम्पूर्ण शरीर में रक्त और प्राणवायु का प्रवाह बहुत ही सुगमतापूर्वक होनें लगता है।
इस अवसर अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय, जिला विकास अधिकारी बी.बी सिंह, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर कमल उपस्थित रहे।
इसी क्रम में उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय परिसर, उत्सव वाटिका शाहगंज, सूरज घाट पंच हटिया, पुलिस लाइन, लोहिया पार्क, पॉलिटेक्निक, देवचंदपुर एवं जनपद में संचालित हेल्थ वेलनेस केंद्रों पर योग शिविर का आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *