Getting your Trinity Audio player ready...
|
उत्तर प्रदेश शासन ने परिषदीय स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षामित्रों व संविदा अनुदेशकों की संविदा अवधि 16 जून से 31 मई तक कर दी है। साथ ही जनवरी में होने वाले 15 दिवसीय सर्दी के अवकाश 31 दिसंबर से 14 जनवरी की अवधि उनकी सेवाओं में नहीं जोड़ी जाएंगी और न ही उन्हें इस अवधि का मानदेय मिलेगा। इस तरह उनकी सेवाएं 11 महीने की ही रहेंगी।
इसके साथ ही अब यह स्थिति स्पष्ट हो गई है कि उन्हें 16 जून से शैक्षिक सत्र शुरू होने पर कक्षाओं में पढ़ाना होगा। अभी तक इसकी स्थिति स्पष्ट नहीं थी क्योंकि संविदा की अवधि 1 जुलाई से 31 मई तक थी और नई संविदा अवधि 1 जुलाई से शुरू होनी थी। इसी पर अब शासन ने संशोधित आदेश जारी कर दिया है।