आत्मा डॉट कॉम’ का मुहूर्त सम्पन्न

Getting your Trinity Audio player ready...

आत्मा डॉट कॉम’ का मुहूर्त सम्पन्न

म्यूजिक अल्बम ‘ज़िक्र तेरा’ हुआ रिलीज

पत्रकार- कालीदास पाण्डेय
कृष्णा चौहान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनने वाली हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘आत्मा डॉट कॉम’ का मुहूर्त ओशिवारा, मुम्बई स्थित व्यंजन हॉल में आयोजित भव्य समारोह के दौरान सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर अनिल नागरथ, डॉ परिन सोमानी, अली खान, दिलीप सेन, एहसान कुरैशी, सुधाकर शर्मा, सुंदरी ठाकुर, रूबी अहमद, राजकुमार कनौजिया सहित कई मेहमान मौजूद रहे। इस अवसर पर डॉ परिन सोमानी का बर्थडे भी मनाया गया और निर्देशक डॉ कृष्णा चौहान द्वारा निर्मित व निर्देशित एवं सान म्यूजिक (SSAN MUSIC) की नवीनतम हिंदी म्यूजिक अल्बम ‘ज़िक्र तेरा’ रिलीज हुआ। कृष्णा चौहान प्रोडक्शंस प्रस्तुत ज़िक्र तेरा के निर्माता व निर्देशक डॉ कृष्णा चौहान हैं। कृष्णा चौहान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी म्यूजिक अल्बम ‘ज़िक्र तेरा’ के संगीतकार अमन श्लोक और गीतकार इमरान जेड सलमानी हैं। इसके डीओपी पप्पू के शेट्टी, कोरियोग्राफर संतोष सर्वदर्शी व केदार सुब्बा हैं। इस रोमांटिक म्युज़िक वीडियो के निर्देशक डॉ कृष्णा चौहान का कहना है कि ‘ज़िक्र तेरा’ एक सॉफ्ट रोमांटिक ट्रैक है, जिसे बड़ी ख़ूबसुरती से फ़िल्माया गया है। डॉ कृष्णा चौहान प्रोडक्शंस की निर्माणाधीन फिल्म ‘आत्मा डॉट कॉम’ के संगीतकार भी बॉलीवुड के चर्चित संगीतकार दिलीप सेन हैं। इस फ़िल्म के गाने सुधाकर शर्मा, इमरान जेड सलमानी और गाज़ी मोईन ने लिखे हैं। फ़िल्म की पटकथा और संवाद गाज़ी मोइन व पी के गुप्ता द्वारा लिखे गए हैं। फ़िल्म का कॉन्सेप्ट आर राजपाल का है और डीओपी पप्पू के शेट्टी हैं। फ़िल्म के कलाकारों का चयन जारी है। इस सस्पेन्स थ्रिलर फिल्म को उत्तर भारत की रमणीय लोकेशन पर शूट की जाएगी। विदित हो कि निर्माता निर्देशक

डॉ कृष्णा चौहान अपने फाउंडेशन कृष्णा चौहान फाउंडेशन के अंतर्गत कई अवार्ड्स शो का आयोजन पिछले कई वर्षों से करते आ रहे हैं। केसीएफ के अंतर्गत बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड, बॉलीवुड आइकोनिक अवॉर्ड, लीजेंड दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड, महात्मा गांधी रत्न अवार्ड, नारी शक्ति सम्मान का आयोजन भी किया जा रहा है। डॉ कृष्णा चौहान ब्यूटी पेजेंट मिस एंड मिसेज इंडिया का आयोजन भी करते आ रहे हैं। इसके अलावा केसीएफ के द्वारा समाज सेवा, भोजन वितरण और भगवद गीता का वितरण भी किया जाता है। डॉ कृष्णा चौहान ने कोरोना महामारी के बीच में कई जरूरतमंद लोगों को खाद्य वस्तुएं मुहैया कराई थी।

आपको बता दें कि कृष्णा चौहान को फ़िल्म इंडस्ट्री में दो दशकों से अधिक समय का अनुभव प्राप्त है। वह दर्शकों की नब्ज को समझते हैं इसलिए वह एक ऐसा सिनेमा लेकर आने वाले हैं जिसमें बेहतर स्टोरीलाइन, प्रभावी संगीत, उम्दा बैकग्राउण्ड स्कोर होगा। बकौल डॉ कृष्णा चौहान सिनेदर्शकों के टेस्ट में आये बदलाव को ध्यान में रखते हुए हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘आत्मा डॉट कॉम’ में आज की डिजिटल भाषा और नई तकनीक का भी इस्तेमाल किया जाएगा जो युवाओं को कनेक्ट करेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *