इंदिरा गांधी स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास संपन्न

Getting your Trinity Audio player ready...

शाहगंज/जौनपुर

पत्रकार- धनंजय विश्वकर्मा

 स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत इंदिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर में दिनांक 21 जून, 2022 को प्रातः 5.30 बजे से अष्टम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदय के दिशा- निर्देशन में आयोजित कराया गया। इस वर्ष के योग का मुख्य बिंदु मानवता के लिए योग था। स्टेडियम में अभ्यासरत विभिन्न खेलों के लगभग 200 खिलाड़ी अपने प्रशिक्षकगण के साथ उपस्थित थे, इसके अतिरिक्त खाद्य एवं रसद विभाग तथा युवा कल्याण विभाग के कर्मचारी, पीआरडी गार्ड तथा युवक /महिला मंगल दल के सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर एलसीडी स्क्रीन द्वारा माननीय प्रधानमंत्री महोदय के उद्धबोधन का सजीव प्रसारण स्टेडियम में कराया गया, जिसे खिलाड़ियों के साथ अन्य उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पूरी तन्मयता के साथ सुना गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अजय सिंह, प्रतिनिधि- माननीय खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उत्तर प्रदेश शासन थे । मुख्य अतिथि का स्वागत संतोष विक्रम शाही, जिला पूर्ति अधिकारी जौनपुर एवं  वैभव सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी जौनपुर के साथ खेल विभाग के सुजीत विश्वकर्मा, कार्यालय सहायक द्वारा किया गया। इस अवसर पर माननीय मुख्य अतिथि द्वारा योग की महत्ता को रेखांकित करते हुए समस्त को योग अपनाने का आह्वान किया गया। सर्व श्री विनीत, राज यादव एवं श्री श्रवण कुमार योग प्रशिक्षकगण द्वारा कुशलतापूर्वक योगासन एवं प्राणायाम कराया गया तथा प्रत्येक आसन आदि की महत्ता का भी उल्लेख किया गया। योग कार्यक्रम का आयोजन शांतिपूर्ण एवं अनुशासित ढंग से संपादित हुआ जिस पर द्वय अधिकारीगण द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *