मुख्य परीक्षा में बचा है एक महीने से कम समय, जानें कब तक जारी होंगे एडमिट कार्ड

Getting your Trinity Audio player ready...

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा राज्य में लेखपाल के 8,085 पदों पर की जाने वाली भर्ती के लिए इस वक्त चयन प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। लेखपाल की इस भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा 19 जून को ही आयोजित की जानी थी। लेकिन UPSSSC ने इसकी तारीखों को आगे बढ़ा दिया है और अब यह परीक्षा 24 जुलाई 2022 को आयोजित की जाएगी। आयोग ने इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से सात जनवरी 2022 से 28 जनवरी के बीच आवेदन मांगे गए थे। प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) के आधार पर आयोजित की जा रही इस भर्ती की मुख्य परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए UPSSSC ने 2,47,667 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया है। वहीं अगर आप भी लेखपाल भर्ती की इस लिखित परीक्षा में हिस्सा लेने जा रहे हैं और इन बचे हुए दिनों में अपनी तैयारी को मजबूत बनाना चाहते हैं तो आप सफलता द्वारा चलाए जा रहे इस फ्री कोर्स FREE UP लेखपाल ग्रामीण विकास E-Book – Download Now को सब्सक्राइब कर घर बैठे कंप्लीट तैयारी और पूरे सिलेबस का रिवीजन कर सकते हैं।

कब तक जारी होंगे एडमिट कार्ड :

इस भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा के आयोजन में अब तकरीबन एक महीने का समय बचा है। लेकिन UPSSSC ने अभी तक यह जानकारी नहीं दी है कि इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड कब तक जारी किए जाएगा। हालांकि विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से यह खबर जरूर सामने आ रही है कि आयोग जुलाई के पहले या दूसरे सप्ताह में इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर सकती है। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड से जुड़ी जानकारियां UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएंगी। इसलिए अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड से जुड़े अपडेट्स के लिए UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।

सफल होने के लिए करना होगा कितना स्कोर :

वर्तमान लेखपाल भर्ती में पदों की संख्या पिछली लेखपाल भर्ती की तुलना में काफी कम हो गई है। इसलिए यह संभव है कि वर्तमान लेखपाल भर्ती में कट ऑफ स्कोर पिछली भर्ती की तुलना में थोड़ा अधिक रहे। इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों की संख्या और रिक्तियों की संख्या को देखते हुए यह उम्मीद जताई जा रही है कि एक अभ्यर्थी को इस भर्ती में अपना स्थान पक्का करने के लिए कम से कम 75 से 80 मार्क्स स्कोर करना चाहिए।

कैसे करें प्रतियोगी परीक्षाओं की पक्की तैयारी :

अगर आप सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं और उसके लिए सालों से मेहनत कर रहे हैं लेकिन आप अपनी परीक्षा में सफल नहीं हो सके या फिर आपका प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम द्वारा लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए चलाए जा रहे बैच और फ्री कोर्सेस का हिस्सा जरूर बनें। सफलता द्वारा इस समय NDA/NA, यूपी लेखपाल, रेलवे ग्रुप D समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खास कोर्स चलाए जा रहे हैं जिनकी मदद से कई अभ्यर्थियों ने पहली बार में ही अपनी प्रतियोगी परीक्षा को शानदार अंकों से पास किया है। आप भी इन कोर्सेस की मदद से अपनी बाकी की तैयारी और कंप्लीट रिवीजन कर सकते हैं तो देर किस बात की safalta app के जरिए तुरंत इन कोर्सेस में एडमिशन लें और सरकारी नौकरी के अपने सपने को साकार करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *