Getting your Trinity Audio player ready...
|
अजय सिंह ब्यूरो चीफ सीतापुर
सीतापुर जनपद सीतापुर में नवागत पुलिस कप्तान घुले सुशील चंद्रभान के द्वारा बताया गया है कि उनकी सबसे पहले जनपद में पूरी तरह से शांति व्यवस्था बनाए रखना उनकी सबसे पहली प्राथमिकता है कहीं किसी प्रकार का उपद्रव ना होने पाए शांति व्यवस्था पूरी तरह से बरकरार रहनी चाहिए इसके लिए पुलिस कप्तान धुले सुशील चंद्र भान ने जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी एवं पुलिस कोतवाल को निर्देशित किया है कि जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को पूरी तरह से सतर्क रहना अनिवार्य है उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा आपराधिक प्रवृति के लोगों को चिन्हित करके उन पर कार्रवाई की जाएगी सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार कार्य किए जाएंगे यदि कहीं कोई भी अपराधिक व्यक्ति एवं उपद्रवी उपद्रव करता हुआ दिखाई पड़ता है तो पुलिस किसी भी कीमत पर उसे बक्सेगी नहीं सख्त कार्रवाई की जाएगी