Getting your Trinity Audio player ready...
|
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर से फसल बीमा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो जनपद के समस्त 21 विकास खंडों के 218 न्यायपंचायतो में भ्रमण कर योजना की जानकारी देगा, इस मौके पर अपर जिला कृषि अधिकारी डा. रमेश चंद्र यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से अधिक से अधिक किसानों को जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संदेशों का प्रचार प्रसार ब्लाक स्तरीय खरीफ किसान गोष्ठीयो, क्षेत्रीय चौपालों में किया जारहा,जहां 31 जुलाई तक इच्छुक किसानों से फार्म भरवा करके मात्र दो प्रतिशत प्रीमियम पर उन्हें खरीफ फसलों पर फसल बीमा योजना से लाभान्वित कराया जाएगा। इस मौके पर उप कृषि निदेशक जय प्रकाश, एचडीएफसी बीमा कंपनी के जिला कोऑर्डिनेटर भानू प्रसाद तिवारी एवं तहसील कोऑर्डिनेटर, मनीष सिंह आदि मौजूद रहे।