विभिन्न खेलों के खेल छात्रावासों में रिक्त स्थानों पर प्रवेश हेतु पुनः चयन/ट्रायल्स

Getting your Trinity Audio player ready...

विभिन्न खेलों के खेल छात्रावासों में रिक्त स्थानों पर प्रवेश हेतु पुनः चयन/ट्रायल्स

पत्रकार- धनन्जय विश्वकर्मा,

खेल निदेशालय उ0प्र0, लखनऊ द्वारा विभिन्न जनपद/मण्डल मुख्यालय स्तर पर संचालित टेबल-टेनिस, बास्केटबाल, तीरन्दाजी (बालिका वर्ग) तथा कबड्डी (बालक वर्ग) खेलों के

आवासीय क्रीड़ा छात्रावास (हॉस्टल) में रिक्त स्थानों पर प्रवेश हेतु वर्ष 2022-23 में जनपद स्तर पर चयन/ट्रायल्स किया जायेगा। जनपद स्तर का चयन/ट्रायल्स इन्दिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर, जौनपुर एवं मण्डल स्तर का ट्रायल्स डॉ0 सम्पूर्णानन्द स्पोटर््स स्टेडियम सिगरा, वाराणसी में किया जायेगा। जनपदीय चयन/ट्रायल दिनांक 11.07.2022 प्रातः 9 बजे आयोजित किया जायेगा। जनपद स्तर पर चयनित खिलाड़ी ही मण्डलीय चयन/ट्रायल्स में प्रतिभाग कर पायेंगे। राज्य स्तरीय चयन/ट्रायल्स दिनांक 14-17 जुलाई, 2022 का के0डी0सिंह ’’बाबू’’ स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा।
आवासीय क्रीड़ा छात्रावास योजना खेल विभाग की महत्वपूर्ण योजना है, जहां प्रदेश स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को खेल प्रशिक्षण, शिक्षा, चिकित्सा, भोजन एवं आवास की निःशुल्क व्यवस्था है। बालक एवं बालिकाओं के आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में प्रवेश हेतु 15 वर्ष से कम आयु के बालक/बालिकाओं के जिला, मण्डल एवं राज्य स्तरीय ट्रायल्स का आयोजन किया जायेगा। इच्छुक खिलाड़ी कार्यालय अवधि में निर्धारित रू0 10-00 का शुल्क देकर फार्म प्राप्त कर सकते हैं।
छात्रावास में प्रवेश हेतु उक्त खेलों में अभ्यर्थी की आयु 01 अप्रैल, 2022 को 15 वर्ष से कम होनी चाहिए।

(डॉ0 अतुल सिन्हा)
क्रीड़ा अधिकारी
जौनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *