Getting your Trinity Audio player ready...
|
राजाबाजार (जौनपुर )
पंचायत भवन को सजाने व संवारने के साथ कम्प्यूटर आदि से लैश कर ग्रामीणो को हर सुविधा प्रदान करने का शासनादेश गद्दोपुर ग्राम पंचायत के लिये सपना साबित हो रहा है
बता दे कि महराजगंज विकास खण्ड मुख्यालय मे करीब चार किमी पश्चिम महराजगंज राजाबाजार सड़क से करीब सौ मी की दूरी पर लाखो रूपये की लागत से ग्राम पंचायत गद्दोपुर का पंचायत भवन सन् 2000 ई0 मे बाईस बर्ष पहले निर्माण कराया गया था !करीब दस बर्ष बीतते बीतते जीर्ण शीर्ण अवस्था मे हो गया ! एकांत मे खडा जर्जर भवन गिरने के कगार पर है जिसकी दीवारे छत बारजा सब क्षति ग्रस्त बुरी तरह फट कर लटक गये है खिड़की दरवाजे टूट चुके है वाउन्ड्रीवाल विहीन इस जर्जर पंचायत भवन मे भयवश कोई नही जाता है !बाहर खुले मे खडा शौचालय मुहं बाए खड़ा है हैण्डपम्प का अता पता ही नही रहा ! ग्रामीणो का यहा तक कहना है कि जब से पंचायत भवन है उस भवन मे दो तीन वर्ष बैठक हुई होगी ! इस सम्बन्ध मे ग्राम प्रधान राममिलन यादव का कहना है कि जर्जर पंचायत भवन को ध्वस्त कराने हेतु कई बार विभाग द्वारा टीम गठित द्वारा सरवे किया गया लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही की जा सकी!जबकि पंचायत भवन का बनना या रिपेयरिंग कराना नितांत आवश्यक है बरसात के मौसम मे किसी भी समय धराशायी होने से दुर्घटना भी हो सकती है