Getting your Trinity Audio player ready...
|
1-दो करोड़ बच्चों को स्कूलों में दाखिला कराने का लक्ष्य ,1करोड़ 90 लाखा बच्चों का अब तक हो चुका है दाखिला: संदीप सिंह
बेसिक शिक्षा मंत्री
जौनपुर प्राथमिक शिक्षा स्तर को बेहतर करने के लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध है तो वहीं इसके विभाग के मंत्री भी समय-समय पर स्कूलों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। इसी के तहत शुक्रवार को वारणसी से लखनऊ जाते समय सिरकोनी ब्लाक के बाकराबाद उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने किया। इस दौरान स्कूल की सभी शिक्षिकाएं और शिक्षक साथ ही जिले के अन्य स्कूलों के भी शिक्षक वहां उपस्थित रहे।मंत्री ने कक्षा में जाकर बच्चों से पढ़ाई के बारे में जानकारी लिया। बच्चों द्वारा सवाल जवाब की बेहतर प्रदर्शन से व शिक्षकों की कार्य कार्यप्रणाली से मंत्री संतुष्ट नजर आए।
मीडिया से बात करते हुए मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि आज लखनऊ जा रहा हूं रास्ते में विद्यालय था तो मैं यहां पर रुक गया हूं देखने के लिए सभी छात्र बड़े उत्साहित हैं सभी शिक्षक भी अच्छी तरह से सारा पठन-पाठन का कार्य करा रहे हैं। विद्यालय में आकर देख कर के जो व्यवस्था है बहुत अच्छी लगी हम सब लोगों का प्रयास है शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाए। मुझे लगता है अभी भी और बेहतर करने की जरूरत है। बच्चों के शिक्षा के लिए छात्रों की संख्या को लेकर शिक्षकों द्वारा बेहतर का कार्य किया गया है। बच्चों के पठन-पाठन को लेकर हम सब बच्चों की शिक्षा को लेकर बहुत चिंतित हैं बच्चों के अभिभावकों में भी अब के सरकारी विद्यालयों के प्रति विश्वास जगह है अपने बच्चों को सभी लोग प्राथमिक विद्यालयों में भेजकर पठन-पाठन का कार्य कराना है। हमारा लक्ष्य स्कूल चलो अभियान के तहत दो करोड़ बच्चों को जोड़ सकें इसको लेकर हम सब कठिन परिश्रम कर रहे हैं। आने वाले वर्ष में सभी बच्चे विद्यालय में पहुंच जाएंगे इस वर्ष लगभग 1 करोड़ 90 लाख बच्चे इसके आंकड़े को छू चुके हैं। पूरे जुलाई सप्ताह में हमारे स्कूल चलो अभियान चलेगा आने वाले समय में भी स्कूलों में स्मार्ट क्लास चलाएंगे स्कूलों में बेहतर फर्नीचर लगाएंगे आने वाले सत्र में हैं हम लोग 20 हजार स्कूलों को बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे ।जहां पर स्मार्ट क्लास और बेहतर फर्नीचर लगाकर बच्चों को सुविधाएं प्रदान करेंगे। आगामी दिनों में प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी जी के निर्देशन में शिक्षा विभाग को और बेहतर बनाने का संकल्प लिया है। जिसे पूरा करने के लिये काफी जिलों में शिक्षकों ने बेहतर काम किया है। उन्होंने बच्चों को स्कूल से जोड़ने का काम किया है कि स्कूल चलो अभियान के तहत बेहतर काम किया जा रहा है। सभी अधिकारी सभी शिक्षक मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप कोई भी गांव में ऐसा करना रहे जहां तक बच्चे शिक्षा ग्रहण कर पाए। सभी को विद्यालय पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। हमारी सरकार इसके लिए कटिबद्ध हैं ।सरकारी स्कूलों के आसपास प्राइवेट विद्यालयों को शिक्षा विभाग द्वारा मान्यता दिए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि हमारे बस इतना प्रयास है कि बच्चे पढ़ें चाहे वह किसी विद्यालय में पढ़े प्राइवेट विद्यालय में या सरकारी विद्यालय में हमारा उद्देश्य सिर्फ है कि वह शिक्षा बच्चों तक पहुंचे वह किसी भी रूप में हो। मंत्री के आने परअन्य विद्यालयों के शिक्षकों के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है आगे से ध्यान रखूंगा कि हमारे विद्यालय आने पर अन्य दूसरे विद्यालयों के शिक्षक ना कि शिक्षक या हमारे आने को लेकर काफी उत्साहित हैं।