Getting your Trinity Audio player ready...
|
वाराणसी के छोटा लालपुर में 13 जून की देर रात हुए ड्राइवर खलासी शूटआउट मामले में लालपुर-पांडेयपुर पुलिस ने वांछित रेस्टोरेंट संचालक दीपांकर पटेल और रोहित यादव को सोयेपुर से गिरफ्तार कर लिया। कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद किया। मामले में एक और आरोपी अभिषेक पटेल उर्फ बच्चा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही है। प्रकरण में अब तक कुल सात आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।
लूट की नीयत से मालवाहक के चालक और खलासी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी। घटना के तीन दिन बाद उपचार के दौरान घायल खलासी की मौत हो गई थी। लालपुर पांडेयपुर पुलिस के अनुसार प्रकरण का मास्टरमाइंड जेल में निरुद्ध गैंगस्टर श्रीप्रकाश मिश्रा उर्फ झुन्ना पंडित और रवि पटेल है।
पुलिस ने झुन्ना पंडित के एक शूटर अनुज झा निवासी मधुबनी (बिहार) समेत उसके दो साथियों यश सिंह और प्रमोद गुप्ता को पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया था। इस मामले में दीपांकर पटेल और रोहित यादव का भी नाम सामने आया था।