चालक-खलासी शूटआउट मामले में वांछित रेस्टोरेंट संचालक समेत दो गिरफ्तार, अबतक सात आरोपी पकड़े गए

Getting your Trinity Audio player ready...

वाराणसी के छोटा लालपुर में 13 जून की देर रात हुए ड्राइवर खलासी शूटआउट मामले में लालपुर-पांडेयपुर पुलिस ने वांछित रेस्टोरेंट संचालक दीपांकर पटेल और रोहित यादव को सोयेपुर से गिरफ्तार कर लिया। कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद किया। मामले में एक और आरोपी अभिषेक पटेल उर्फ बच्चा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही है। प्रकरण में अब तक कुल सात आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।

लूट की नीयत से मालवाहक के चालक और खलासी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी। घटना के तीन दिन बाद उपचार के दौरान घायल खलासी की मौत हो गई थी। लालपुर पांडेयपुर पुलिस के अनुसार प्रकरण का मास्टरमाइंड जेल में निरुद्ध गैंगस्टर श्रीप्रकाश मिश्रा उर्फ झुन्ना पंडित और रवि पटेल है।

पुलिस ने झुन्ना पंडित के एक शूटर अनुज झा निवासी मधुबनी (बिहार) समेत उसके दो साथियों यश सिंह और प्रमोद गुप्ता को पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया था। इस मामले में दीपांकर पटेल और रोहित यादव का भी नाम सामने आया था।

 

रेस्टोरेंट में ही बनी थी वारदात की योजना

पुलिस के मुताबिक, एक कंपनी के कलेक्शन मनी को लूटने के इरादे से मालवाहक चालक और खलासी को गोली मारी गई थी। पांडेयपुर स्थित काली मंदिर- भक्तिनगर मार्ग स्थित मिस्टर मंकी रेस्टोरेंट संचालक दीपांकर ने ही लूट की योजना अपने रेस्टोरेंट में बनाया था। झुन्ना पंडित के शूटर अनुज झा ने अपने साथी यश और प्रमोद के साथ पहले रेकी की।

वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने ड्राई रिहर्सल भी किया। 13 जून देर रात वारदात को अंजाम दिया। बाइक को यश सिंह चला रहा था और अनुज ने गोली चलाई थी। हालांकि मालवाहक वाहन चालक और खलासी के पास पैसे नहीं थे।

गिरफ्त में आए आरोपियों ने पूछताछ में घटना से संबंधित जानकारी दी। जिस रेस्टोरेंट में साजिश रची गई उसके संचालक दीपांकर पटेल और असलहा की सप्लाई करने वाले रोहित यादव का नाम सामने आया। प्रकरण में अब तक कुल सात आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।

सीसी फुटेज में अंधाधुंध फायरिंग करते दिखे थे बदमाश

चौबेपुर थाना अंतर्गत रुस्तमपुर निवासी मनीष यादव एक गुटखा फैक्ट्री में मालवाहक वाहन पर खलासी था। 13 जून की देर रात वह वाहन चालक सारनाथ थाना अंतर्गत नवापुर सराय निवासी लालजी पाल (45) के साथ आजमगढ़ से माल की डिलिवरी के बाद रात ढाई बजे लालपुर आया। पेट्रोल पंप पर मालवाहक वाहन खड़ा करने के बाद चालक  और खलासी मनीष अपने बाइक से घर जा रहे थे, उसी समय पीछे से ओवरटेक कर आए बाइक सवार दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। सीसी फुटेज में अंधाधुंध फायरिंग करते दो बदमाश दिखे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *