Getting your Trinity Audio player ready...
|
गोरक्षपीठाधीश्वर, महंत योगी आदित्यनाथ महाराज ने आज गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर मंदिर परिसर स्थित अपने पूज्य गुरु राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज व समस्त गुरुजन के समाधि स्थल पर पूजा-अर्चना की। महाराज जी ने इस अवसर पर देव विग्रहों का पूजन भी किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 दिन के दौरे पर 12 जुलाई से गोरखपुर में है दौरे के प्रथम दिन गोरखपुर में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास उद्घाटन किया तथा भारतीय जनता पार्टी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को की मीटिंग संबोधित किया तथा सायं काल मंदिर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के संबंध में मंदिर के व्यवस्था को से जानकारी प्राप्त की आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है इस अवसर पर गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में आज विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया है एवं गुरु शिष्य परंपरा के अंतर्गत सीएम योगी गुरु गोरक्षनाथ को महाप्रसाद चढ़ाएंगे तथा गुरुओं का पूजन करेंगे एवं मंदिर के शिष्यों को आशीर्वाद देंगे इस बार गोरक्षनाथ मंदिर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर स्मृति भवन मैं आयोजित कार्यक्रम में भक्तगण मंदिर से जुड़े साधु संत आम जनमानस भाग लेंगे तथा भजन कीर्तन कार्यक्रम में गुरु गोरक्ष पीठाधीश्वर आशीर्वाद देंगे