Getting your Trinity Audio player ready...
|
वाराणसी के रोहनिया क्षेत्र के पंडितपुर में शुक्रवार दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने एक सराफा व्यवसायी से हजारों का सोना लूट लिया। बदमाशों ने बुजुर्ग सराफा व्यवसायी कन्हैया लाल सेठ की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया। इसके बाद ज्वेलरी लेकर फरार हो गए। इधर, मिर्च की जलन से कन्हैया लाल सेठ दुकान में तड़पने लगे।खास बात यह है कि दुकान के अंदर दाखिल हुए बदमाश ने पहले आभूषण देखा और फिर घटना को अंजाम दिया। पीड़ित व्यवसायी की सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है। दुकान सहित आसपास लगे सीसी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है। भागते समय बदमाश का चप्पल छूट गया, जिसे फोरेंसिक टीम ने कब्जे में लिया है। बलिया के नरही थाना के पिपरा कला निवासी बुजुर्ग सराफा व्यवसायी कन्हैया लाल सेठ पंडितपुर में ही मकान बनवाकर रहते हैं। मकान के ग्राउंड फ्लोर पर प्रीति ज्वेलर्स दुकान भी है। कन्हैया के अनुसार बाइक से एक युवक दुकान के अंदर घुसा और सोने का लॉकेट दिखाने को कहा। काउंटर से निकाल कर जैसे ही सोने का लॉकेट दिखाया तो बदमाश ने चेहरे पर मिर्च पाउडर झोंक दिया।एक दिन पहले भी दुकान पर आया था बदमाश आंखों में जलन से वो चीखने-चिल्लाने लगे। लोग मौके पर जुटते इससे पहले बदमाश काउंटर पर रखे आभूषण समेट कर फरार हो गया। सराफा व्यवसायी के मुताबिक, सोने की पांच लॉकेट और कान का पांच झाला लेकर बदमाश भागा है। जिसकी अनुमानित कीमत 80 से 90 हजार रुपये है। भुक्तभोगी के मुताबिक, बदमाश एक दिन पहले भी उनकी दुकान पर गहने देखने आया था। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सीओ सदर ने घटना के संबंध में जानकारी ली। घटनास्थल और आसपास लगे सीसी कैमरे को खंगाला जा रहा है।