Getting your Trinity Audio player ready...
|
भगवान भोलेनाथ की आराधना एवं पूजन अर्चन श्रावण मास शिव के प्रिय श्रवण नक्षत्र से शुरू हो गया है। आज मेरठ समेत पश्चिमी यूपी के सभी शिवालयों में सूर्योदय के साथ ही शिवभक्तों द्वारा जलाभिषेक शुरू हो गया। मेरठ में बाबा औघड़नाथ मंदिर में श्रावण मास का मेला आरंभ हो गया है। पुलिस अधिकारियों ने सभी थानों का आधा फोर्स कांवड़ ड्यूटी में लगा दिया है। थाना प्रभारियों को अब शिवरात्रि तक आधे फोर्स से ही काम चलाना पड़ेगा।
शामली में नगर व देहात क्षेत्रों के शिव मंदिरों में खासी रौनक नजर आ रही है। मुजफ्फरनगर में श्रावण मास के पहले सोमवार को शिव भक्त शहर के शिव चौक पर जलाभिषेक करने पहुंच रहे हैं। शिव चौक पर महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों की डयूटी लगाई गई है। वहीं कांवड़ मार्गों पर बम-भोले गूंजने लगा है। कांवड़ियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कांवड़ यात्रा के लिए दूसरे जनपदों से भी पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को बुलाया गया है।
सावन के पहले सोमवार को भगवान शिव की पूजा शोभन योग में होगी। इस दिन श्रावण मास की पंचमी तिथि प्रात: 08:56 तक इसके बाद षष्ठी तिथि पूरे दिन रहेगी। पूर्वा और उत्तराभाद्रपदा नक्षत्र रहेगा। चंद्रमा पहले सोमवार यानि आज मीन राशि में रहेंगे। देव गुरु बृहस्पति पहले से ही विराजमान हैं।
इंडियन काउंसिल ऑफ एस्ट्रोलॉजिकल साइंस के सचिव आचार्य कौशल वत्स ने बताया कि ज्योतिष ग्रंथों के अनुसार कुल 27 योग होते हैं। इनका हमारे जीवन से गहरा संबंध है। शुभ योगों में शोभन योग भी है। उक्त योग में व्रत व अनुष्ठान करने वालों पर भगवान शिव सौभाग्य की वर्षा करते हैं।मीन राशि में गजकेसरी, कर्क राशि में बुधादित्य योग
श्रावण मास के पहले सोमवार को कर्क और मीन राशि में दो विशेष ज्योतिषीय योग भी बन रहे हैं। श्रावण मास के पहले दिन ही कर्क राशि में सूर्य बुध की युति से बुधादित्य योग का निर्माण हो रहा है। ज्योतिष शास्त्र में बुधादित्य योग को बहुत ही शुभ योग माना गया है।
वहीं दूसरी ओर देवगुरु बृहस्पति मीन राशि में गोचर कर रहे हैं। गुरु को ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ ग्रह माना गया है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब चंद्रमा और गुरु की युति बनती है तो गज केसरी योग का निर्माण होता है। गजकेसरी योग को बहुत ही उत्तम योग माना गया है।कांवड़ ड्यूटी में लगा थानों का आधा फोर्स
पुलिस अधिकारियों ने सभी थानों का आधा फोर्स कांवड़ ड्यूटी में लगा दिया है। थाना प्रभारियों को अब शिवरात्रि तक आधे फोर्स से ही काम चलाना पड़ेगा। एडीजी राजीव सभरवाल, आईजी प्रवीण कुमार, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण और एसपी देहात केशव कुमार शहर से लेकर गांव देहात तक कांवड़ मार्ग का प्रतिदिन निरीक्षण कर रहे हैं।
कांवड़ यात्रा के लिए दूसरे जनपदों से भी पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को बुलाया गया है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने रविवार शाम को बैठक कर दूसरे जनपदों से आए पुलिस अधिकारियों को कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।मोदीपुरम से शहर में नहीं आएंगी बड़ी कांवड़
मेरठ में हाईवे पर कांवड़ यात्रा पर नजर रखने के लिए मोदीपुरम चौकी के पास फ्लाईओवर के नीचे एलईडी लगाई गई हैं। सीसीटीवी कैमरों से पुलिस नजर रखेगी। परतापुर से लेकर दादरी तक टोल की ओर से 500 लाइट लगवाई हैं। इस बार मोदीपुरम से शहर में बड़ी कांवड़ नहीं आ सकेंगी। सभी बड़ी कांवड़ दिल्ली-देहरादून हाईवे से गुजरेंगी।
शिवमंदिरों में तैयारियां पूरी
सावन माह शुरू हो गया है, जिसको लेकर बड़ौत नगर व देहात क्षेत्रों के शिव मंदिरों में रौनक नजर आ रही है। पहले सोमवार को लेकर रविवार को दिनभर मंदिर परिसर में साफ-सफाई और उन्हें संवारने का काम चलता रहा। सोमवार को जलाभिषेक के लिए भीड़ उमड़ने की संभावना को ध्यान में रखकर महत्वपूर्ण शिवालयों में पुलिस की ओर से व्यवस्था की गई है।
सावन के आरंभ होते ही शिव भक्त शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए प्रतिदिन पहुंच रहे हैं। श्रावण माह में इस बार चार सोमवार आएंगे। देवाधिदेव महादेव की पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालु मंगल कामना करेंगे। नगर के मंदिरों में पूरे एक माह तक शिव भक्तों का जलाभिषेक के लिए तांता लगा रहेगा।
शिवमंदिरों में तैयारियां पूरी
सावन माह शुरू हो गया है, जिसको लेकर बड़ौत नगर व देहात क्षेत्रों के शिव मंदिरों में रौनक नजर आ रही है। पहले सोमवार को लेकर रविवार को दिनभर मंदिर परिसर में साफ-सफाई और उन्हें संवारने का काम चलता रहा। सोमवार को जलाभिषेक के लिए भीड़ उमड़ने की संभावना को ध्यान में रखकर महत्वपूर्ण शिवालयों में पुलिस की ओर से व्यवस्था की गई है।
सावन के आरंभ होते ही शिव भक्त शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए प्रतिदिन पहुंच रहे हैं। श्रावण माह में इस बार चार सोमवार आएंगे। देवाधिदेव महादेव की पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालु मंगल कामना करेंगे। नगर के मंदिरों में पूरे एक माह तक शिव भक्तों का जलाभिषेक के लिए तांता लगा रहेगा।
मुजफ्फरनगर में सावन के पहले सोमवार को पुलिस के कड़े इंतजाम
मुजफ्फरनगर में श्रावण मास के पहले सोमवार को शिव भक्त शहर के शिव चौक पर जलाभिषेक करने पहुंच रहे हैं। शिव चौक पर महिला पुरुष पुलिसकर्मी की डयूटी लगाई गई है।
एसएसपी विनीत जायसवाल ने एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय के साथ शाम को शिव चौक का भ्रमण कर सीओ सिटी कुलदीप सिंह को सुरक्षा के बारे में निर्देश दिए। एसएसपी ने बताया कि जिले में सुरक्षा के मद्देनजर पर्याप्त पुलिस बल है। गैर जनपदों से भी एएसपी, सीओ स्तर के अधिकारियों को ड्यूटी के लिए लगाया गया है। उन्होंने शिव चौक से जिला अस्पताल तक पैदल मार्च किया। हरिद्वार से आने वाले कांवड़ियों की भीड़ बढ़ी
शामली में सावन के पहले सोमवार को शिवमंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पिछले दो दिनों में हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने वाले कांवड़ियों की भीड़ भी बढ़ी है। राजस्थान और हरियाणा के कांवड़ियों का रैला बढ़ता जा रहा है। रविवार को ढ़ाई हजार से ज्यादा शिवभक्त हरियाणा और राजस्थान की ओर रवाना हुए। कांवड़ मार्ग पर बोल बम-बम का जयघोष गूंज रहा है।
कांवड सेवा शिविरों में भोले के भजन पर कांवड़िये थिरक रहे हैं। शिविरों में कढ़ी-चावल, हलवा, पूड़ी व अन्य कई प्रकार के व्यंजन शिवभक्तों को परोसे जा रहे हैं। दूध, चाय और दवा दी जा रही हैं। कांवड़ मार्ग पर हरियाणा और राजस्थान के शिवभक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। वहीं पुलिस-प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था में जुटा हुआ है।