Getting your Trinity Audio player ready...
|
मिश्रिख सीतापुर सावन मास के पहले सोमवार को ग्रामीण क्षेत्र में स्थित पांडेश्वर महादेव मंदिर तरसावां में हजारों की संख्या में शिवभक्त उमड़ पड़े और उन्होंने पूजा अर्चना के साथ शिवलिंग पर जलाभिषेक किया और भगवान शंकर की विधिवत आराधना कर परिवार एवं सभी की सुख समृद्धि की कामना की। शिवभक्तों ने जल, फल, फूल, दूध, दही, बेलपत्री आदि पूजा सामग्री चढ़ाकर शिवलिंग की पूजा अर्चना की। प्रथम सोमवार को शिव भक्तों ने उपवास भी रखा। मंदिर के पुजारी प्रभात त्रिपाठी ने बताया कि ये मन्दिर प्राचीन और कौरव पांडवों द्वारा रचित हैं। यहां आए हुए सभी श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। तरसावां निवासी राम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि इस मंदिर का बहुत बड़ा महत्व है लेकिन मंदिर तक रास्ता नही है। कानपुर, लखनऊ, हरदोई सहित दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर तक आने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लगभग 700 मीटर की दूरी पर वाहन खड़ा करके खेतों से निकलना पड़ता हैं। जन प्रतिनिधियों से रास्ते के लिए बात कई बार की गई लेकिन अभी तक रास्ता नही बन पाया।