विश्व का सबसे विशाल एनजीओ लायंस क्लब जौनपुर क्षितिज।

Getting your Trinity Audio player ready...

विश्व का सबसे विशाल एनजीओ लायंस क्लब जौनपुर।

सरकार से बिना अनुदान के विश्व में 210 देशों में निःशुल्क सेवा दे रहा लायंस क्लब जौनपुर क्षितिज

देश की उपासना
पत्रकार धनंजय विश्वकर्मा

लायंस क्लब विश्व का सबसे विशाल एनजीओ है। जो किसी प्रकार का अनुदान सरकार से नहीं लेता। लाखों सदस्य जो पूरी दुनिया में फैले हुए हैं। सब मिलकर योगदान करते हैं। विश्व के 210 देशों में कुल 1413 366 सदस्य हैं। अमेरिका में 284 960 सदस्य हैं। उसे पीछे छोड़ते हुए भारत में 285140 सदस्य हो गए हैं।
लायंस क्लब इंटरनेशनल की शुरुआत मेल्विन जॉन्स के मार्गदर्शन और देखरेख में मूल रूप से सन 1917 में एक अंतरराष्ट्रीय सेवा संगठन के रूप में इलिनॉइस के शिकागो शहर में की गई थी।
इसी सेवा भाव से लायंस क्लब क्षितिज की नीव जौनपुर के जानी-मानी शख्सियत समाज सेवा में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले स्वर्गीय लायन रवि मिलानी जी ने उस समय के वर्तमान गवर्नर और हमारे जौनपुर की शान लायन डॉ क्षितिज शर्मा के कार्यकाल में दिनांक 28 अगस्त 2019 को संस्थापक अध्यक्ष कई सामाजिक संस्थाओं का प्रतिनिधित्व कर चुके लायन शशांक सिंह रानू की अध्यक्षता में रखी गई। तब से आज तक लायन से चीज अपने सेवा कार्यो के कारण जनपद जौनपुर में लोगों के दिलों में अपना महत्वपूर्ण स्थान बनाए हुए हैं।
लायंस क्लब क्षितिज के द्वितीय अध्यक्ष दिलीप सिंह ने अपने कार्यकाल में क्लब को अनवरत अपनी उर्जा और सभी सदस्यों के सहयोग से करोना जैसी विषम परिस्थितियों में भी जब लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे थे। तब अपनी सेवा जनमानस तक पहुंचा कर नए-नए आयाम स्थापित किए। कॅरोना काल के समय में एक वृहद मेडिकल कैंप का आयोजन टीडीएमसी स्कूल राजेपुर पर हुआ। जिसमें शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टरों ने अपना सहयोग दिया। इस मेडिकल कैंप में गांव के लगभग 1500 लोगों का निशुल्क मेडिकल चेकअप किया गया। व दवाई भी फ्री में बांटी गई। लायंस क्लब मुख्य रूप से मधुमेह/डायबिटीज, रक्तदान/ ब्लड डोनेशन, पर्यावरण संरक्षण/ पौधारोपण, करोना टीकाकरण, अन्न वितरण, विजन के क्षेत्र, पीस पोस्टर प्रतियोगिता, परमानेंट प्रोजेक्ट आदि महत्वपूर्ण कार्य किया।
बतादे कि हर माह लगभग 1000 पौधे का वृक्षारोपण कर वर्ष भर में कुल 11100 पौधे लगाने हेतु संकल्पित है।
डायबिटीज जागरूकता अभियान के अंतर्गत हर माह एक फ्री कैंप लगाना व लोगों को इसके प्रति जागरूक करना। वैक्सीन के लिए लोगों को जागरूक करना। व वैक्सीनेशन कैंप लगाकर करोना टीकाकरण करना। टीवी मरीजों को पुष्टाहार की सुविधा प्रदान करना, वृद्ध आश्रम में रहने वाले बुजुर्ग व समाज के उपेक्षित बुजुर्गों को सम्मान स्वास्थ्य सुरक्षा और भोजन उपलब्ध कराना। ब्लड डोनेशन कैंप मेगा फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन पहले भी संस्था द्वारा किया गया है। और आगे भी करते रहेंगे ग्रामीण अंचलों में भी सेवा के अवसर की तलाश करेंगे प्राइमरी पाठशाला में सेवा कर और कुछ परमानेंट प्रोजेक्ट पर कार्य करेंगे हॉस्पिटल से भी और अनुबंध हो रहा है। यदि लायंस मेंबर किसी गरीब परिवार को हॉस्पिटल में उपचार के लिए भेजता है। हॉस्पिटल 25 से 50% तक का डिस्काउंट उसको उपलब्ध कराएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *