Getting your Trinity Audio player ready...
|
जौनपुर – कोतवाली थाना अंतर्गत साहीपुल से एक महिला द्वारा नदी में छलांग लगाने की सूचना पर मौके से राज कालेज चौकी प्रभारी शैलेन्द्र पाण्डेय अपने जवानों के साथ घटना स्थल पर पहुंच नदी में डूब रही 35 वर्षीय अज्ञात महिला को बचाने का किया भरसक प्रयास, महिला ने तोड़ा दम। बताते चले की कोतवाली थाना क्षेत्र के साहीपुल से रात्रि तकरीबन दो बजे एक अज्ञात 35 वर्षीय महिला के कूदने की सूचना थाना पुलिस को मिली आनन फानन में मौके पर पहुँची पुलिस ने देखा की उक्त अज्ञात महिला डूबते हुए गोपीघाट के समीप पहुंच गई जो कभी पानी के उपर आ रही थी तो कभी पानी के नीचे जा रही थी जिसे बचाने हेतु चौकी प्रभारी राज कालेज शैलेन्द्र पाण्डेय ने गोपीघाट पर सोय हुए कुछ लोगों को जगाकर उक्त महिला को बचाने के लिए मदद मांगी किन्तु जब तक तैराक उक्त महिला तक पहुचे की पानी में डूबने से उसकी मौत हो चुकी थी जिसके शव को पानी के बाहर निकालकर उसकी पहचान की कोशिश में पुलिस रात भर जुटी रही। जब उक्त अज्ञात महिला के शव की पहचान न होने की दशा में पुलिस द्वारा उक्त शव को कब्जे में लेते हुए शिनाख़्त के लिए जिला अस्पताल के शव घर भेज पुलिस कार्यवाही में जुटी हुई हैं। नदी में डूबी हुई महिला के कपड़े से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि वह किसी मुस्लिम परिवार की महिला हैं।