Getting your Trinity Audio player ready...
|
भारतीय रेल स्टेशन प्लेटफार्म ट्रेनों की सुरक्षा के लिए देश के सात हजार से अधिक स्टेशनों में से 199 स्टेशनों को रेलवे बम डिटेक्शन सिस्टम से लैस करेगा। इसके लिए संवेदनशील रेलवे स्टेशनों की पहचान की गई है। इसके लिए रेलवे 322.19 करोड़ रुपए खर्च करेगा।
रेलवे ने जिन संवेदनशील स्टेशनों को चुना है उसमें उत्तर प्रदेश का गोरखपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, लखनऊ, वाराणसी, फैजाबाद, अयोध्या, सहारनपुर, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद, आगरा, मथुरा, झांसी, कानपुर स्टेशन शामिल हैं। बम डिटेक्शन प्रणाली के लग जाने से स्टेशन के अंदर प्लेटफार्म पर जाने के पहले सभी स्टेशनों पर सघन चेकिंग हो सकेगी तथा विस्फोटक पदार्थ का पता लगाया जा सकेगा इस प्रणाली के लग जाने से स्टेशन पर विस्फोटक पदार्थों को नहीं ले जाया जा सकेगा इस प्रणाली से ट्रेनों को विस्फोटक पदार्थों से सुरक्षित रखने में कामयाबी मिलेगी अक्सर देखा जाता है कि ट्रेनों में विस्फोटक पदार्थ मिलते हैं जो कि खतरनाक है यात्री तथा रेल डिब्बों के लिए घातक है तथा कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है ज्वलनशील पदार्थों से रेल डिब्बों में आग लग सकती है तथा बड़े पैमाने पर जनधन का नुकसान होने की संभावना बनी रहती है उत्तर प्रदेश में इस प्रणाली के लग जाने से बड़े स्टेशनों पर अपराधों पर लगाम लगाया जा सकेगा तथा किसी घटना वह घटने के पूर्व ही पकड़ में आ सकेगा