Getting your Trinity Audio player ready...
|
गोरखपुर। शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान गोरखपुर में सफेद बाघिन गीता का दीदार करने के लिए कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा। विश्व बाघ दिवस पर बाघिन गीता का पयर्टक दीदार नहीं कर सकेंगे।
प्राणी उद्यान प्रबंधन एवं वन विभाग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों बाघिन गीता को बाड़े में प्रवेश कराना चाहता है। व्यस्तताओं के कारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज हुए राज्य स्तरीय समारोह में वर्चुअली जुड़े। इस समय बाघिन गीता का बाड़े में प्रवेश रोक दिया गया है। बाघिन गीता क्वारंटीन सेल में रखी गई है। अति शीघ्र गोरखपुर मैं मुख्यमंत्री के आगमन पर गोरखपुर जू में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें गीता को बाड़े में प्रवेश कराया जाएगा जिसे देखने के लिए गोरखपुर वासियों की उत्सुकता बढ़ती जा रही है