Getting your Trinity Audio player ready...
|
जौनपुर एक तरफ जहां प्रदेश की योगी सरकार भू माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रही है तो वहीं दूसरी तरफ जौनपुर में भूमाफिया इस कदर हावी है कि सरकारी आदेश के बाद भी बाउंड्री वाल गिरा दिया. इस संबंध में पीड़ित सौरभ दिवेदी द्वारा जिलाधिकारी से मिलकर अपनी बात रखते हुए प्रार्धना पत्र देते हुआ कहा कि यदि उनके प्रकरण में कोई कार्रवाई नहीं होती तो वह आमरण अनशन पर कलेक्टर परिसर में बैठ जाएंगे.जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में सौरभ द्विवेदी ने बताया है कि मेरे ग्रामसभा उदयचन्दपुर चक संख्या 640 व आराजी संख्या 14974. जो भू – माफियाओं द्वारा मेरे ही जमीन पर मेरे द्वारा जमीन को न घेर देने व 20.07.2022 को जानलेवा हमला करके हमारी बनायी गयी बाउण्ड्री को गिरा दिया गया है , उसके बाद मैं थानागद्दी चौकी इंचार्ज व प्रभारी निरीक्षक केराकत कोतवाली पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी महोदय को कई बार मिलकर लिखित व मौखिक रूप से अपनी समस्या बताया. जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का सीधा आदेश है कि भू – माफियाओं के खिलाफ व उनके संरक्षण देने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए । तहसील प्रशासन केराकत व जिला प्रशासन जौनपुर के गहरी नींद में सो जाने व दुलमूल रवैया अपनाने के कारण मैं आमरण अनशन पर बैठने पर विवश हूँ । अगर जिला प्रशासन की ओर से भू – माफियाओं के खिलाफ उचित कार्यवाही नही की गयी तो हम थक हार कर आगमी चार अगस्त से अनिश्चित काल तक अपने सभी जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ आमरण अनशन पर बैठने के लिए बाध्य होंगे. ।हमारी मांग हमारे जमीन पर पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में गिरायी गयी बाउण्ड्री का पुनः निर्माण कराया जाय भू – माफियाओं द्वारा जो दीवाल गिरायी गयी है , उसका मुआवजा हमें दिलाया जाय भू – माफियाओं के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाय । दोषी अधिकारियों की जांच कराकर उनको बरखास्त किया जाय । भू – माफियाओं को शरण देने वालों पर उचित कार्यवाही की जाय । माफियाओं से हमारा व हमारे परिवार की सुरक्षा की व्यवस्था दी जाय.