Getting your Trinity Audio player ready...
|
जौनपुर – लायंस क्लब जौनपुर सूरज डिस्ट्रिक – 321ई द्वारा दिनांक 30/07/2022 को नगर के भण्डारी रेलवे स्टेशन निकट उच्च रक्तचाप, मधुमेह,फिजियोथिरैपी परामर्श के साथ नि:शुल्क जाँच शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें लायन्स क्लब सूरज के सभी सम्मानित पदाधिकारीगण एवं सदस्यों ने अपनी सहभागिता निभाई। नि:शुल्क जाँच शिविर में आए हुए चिकित्सक डा. निखिल कुमार साहू, डा. सत्यम गुप्ता डी.एम.एल. टी. द्वारा लायन्स क्लब सूरज के सभी पदाधिकारीगणों व सदस्यों सहित लगभग दो दर्जन से अधिक लोगों ने इस दौरान भारी संख्या में पहुंचकर अपने स्वास्थ्य सम्बन्धित जाँच कराते हुए चेकअप कराया साथ ही लोगों ने बढ़-चढ़कर लायन्स क्लब सूरज द्वारा लगाये गए शिविर में उपस्थित होकर डॉक्टरों की टीम द्वारा बीपी शुगर कोलेस्ट्रॉल जैसी बीमारियों की जांच की गई साथ शिविर में आए हुए लोगों को निशुल्क दवाएं भी वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में लायन्स क्लब सूरज के अध्यक्ष आनन्द स्वरुप, सचिव विजय कृष्ण साहू, कोषाध्यक्ष विकास साहू, जोन चेयरपर्सन संतोष साहू (बच्चा) लेडी लायन मीना साहू, लेडी लायन रेखा मौर्या, अरुण सिंह, त्रिपुंड भास्कर मौर्य, दशरथ मौर्य, राजेन्द्र खत्री,ललित कुशवाहा, संतोष मौर्य, अरविंद जायसवाल, अमित कुमार साहू, मनीष श्रीवास्तव, नीरज शाह, अनूप जायसवाल, डा. सत्यम गुप्ता, डा. निखिल कुमार साहू उपस्थित रहें।