गन्ने की फसल का निरीक्षण कर किसानों को पोक्का बोईंग बीमारी की जानकारी दी

Getting your Trinity Audio player ready...

 

उमाकान्त श्रीवास्तव , ब्यूरो चीफ

शाहजहाँपुर : – – जिला गन्ना अधिकारी ने सहकारी गन्ना विकास समिति रोज़ा एवं रोज़ा चीनी मिल के अंतर्गत आने वाले ग्राम पिपरिया प्रहलाद में किसानों की बोई गयी गन्ने की फसल को मौके पर जाकर देखा कि कुछ खेतों की फसल में पोक्का बोईंग नामक बीमारी लग रही है l यह बीमारी गन्ने की फसल में बरसात के दिनों में लगती है l ज्यादातर इसके लक्षण जुलाई से लेकर सितम्बर तक दिखाई देते हैं l रोग लगने से पौधे की पत्ती ऐठने लगती हैं।तथा कुछ दिनों बाद पत्ती हल्की पीली सफ़ेद होने के बाद लाल – भूरी होकर पौधे नष्ट होने के साथ ही पौधे की बढ़वार रुक जाती है l पौधे में प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया बंद होने से गन्ना सूखने लगता है l तथा समय पर इस रोग का नियंत्रण न होने पर रोग बढ़ जाता हैं और किसानो को भारी नुकसान उठाना पड़ जाता है l इस रोग के लक्षण दिखायी देने पर कॉपर ऑक्सीक्लोराइड 0.20 % ( 200 ग्राम दवाई +100 लीटर पानी मे घोलकर ) का छिड़काव करे l रोग ख़त्म न होने पर 10 – 12 दिन के बाद दूसरा छिड़काव करे l रोज़ा चीनी मिल के विकास प्रमुख अक्षय श्रीवास्तव ने किसानों को बताया गया कि वह चीनी मिल से दवाई प्राप्त कर सकते हैं l किसी भी असुविधा के लिये किसान हेल्प डेस्क से सम्पर्क कर सकते है l किसान के खेतो पर भ्रमण के दौरान रोज़ा चीनी मिल के गन्ना प्रबंधक रविंद्र सिंह , ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक रोज़ा डॉ सुनील कनौजिया , सचिव सहकारी गन्ना समिति रोज़ा मानवेन्द्र त्रिपाठी एवँ अन्य लोग साथ थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *