उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आवाहन पर स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों में हुआ भारत माता पूजन और स्वतंत्रता सेनानी परिवार सम्मान

Getting your Trinity Audio player ready...

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा 1 अगस्त को देशभर के एक साथ एक लाख से अधिक विद्यालयों में भारत माता पूजन एवं सैनिक/स्वतंत्रता सेनानी परिवार सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए महासंघ के लखनऊ मंडल अध्यक्ष महेश मिश्रा ने बताया कि देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजन को लेकर शिक्षक कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह रहा तथा पूरे प्रदेश में इन कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया।

महासंघ के जिला सीतापुर मीडिया प्रभारी देव प्रताप सिंह के अनुसार विद्यालयों में शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं समाज जन के मध्य आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम में अपना जीवन लगाने वाले सेनानियों का कृतज्ञता पूर्वक स्मरण किया गया तथा उनके सपनों का भारत बनाने के लिए “इंडिया से भारत की ओर” जाने का आह्वान करते हुए संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में स्थानीय क्षेत्र में रहने वाले स्वतंत्रता सेनानियों एवं सैनिकों के परिवार का सम्मान किया गया तथा महासंघ की तरफ से विद्यालय को भारत माता का चित्र भेंट की गई । कार्यक्रम के अंत में भारत माता की आरती का सामूहिक गायन हुआ। प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक/ माध्यमिक शिक्षा के 1000से अधिक विद्यालयों में स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजन हेतु विद्यालयवार गठित टीमों का सहयोग सराहनीय रहा है तथा “स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव” पूरे प्रदेश में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *