Getting your Trinity Audio player ready...
|
नोएडा की ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी में महिला से हुई अभद्रता के मामले में एक एसएचओ समेत सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और महिला की सुरक्षा के लिए दो पीएसओ तैनात किए गए हैं। यूपी के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है।
उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस पर बयान जारी करते हुए एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि गौतमबुद्घ नगर के सेक्टर-93 में हुए दुर्भाग्यपूर्ण मामले को शासन ने पूरी गंभीरता से लिए है। मामले में आरोपी श्रीकांत त्यागी की तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दे दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि मामले में लापरवाही पाए जाने पर दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और पीड़िता को सुरक्षा प्रदान की गई है। श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है और उस पर ईनाम घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। मामले में सख्त कार्रवाई होगी।