Getting your Trinity Audio player ready...
|
पत्रकार -धनन्जय विश्वकर्मा : भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा संचालित खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत जनपद जौनपुर में संचालित होने वाले खेलो इंडिया के संचालन के क्रम में जनपद जौनपुर के इंदिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर में एथलेटिक्स सेंटर में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। चयन समिति के अध्यक्ष मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा प्रशिक्षणार्थियों के चयन परीक्षण के लिए दिनांक 16 अगस्त 2022 को अपराह्न 3:00 बजे तिथि निर्धारित की गई है। अतः प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे समस्त खिलाड़ियों से यह अपेक्षा है कि उक्त दिवस अपने प्रशिक्षण स्थल पर निर्धारित समय पर अवश्य उपस्थित हों। यह जानकारी डॉ० अतुल सिन्हा, क्रीड़ा अधिकारी जौनपुर द्वारा दी गई है।