Getting your Trinity Audio player ready...
|
रिपोर्टर-जनार्दन श्रीवास्तव : हरदोई आजादी के अमृत महोत्सव में भारत के देशवासियों के कल्याण हेतु नेहरू युवा मंडल, पाली व नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा कोर स्वयंसेविका श्यामलता द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर एक विशाल हर घर तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम नगर के पटियानीम मोहल्ला निवासी लगभग 40 युवाओं व नेहरू युवा मंडल, पाली के पदाधिकारी युवाओं द्वारा पटियानीम स्थित बाबा भूतनाथ, मन्दिर से प्रस्थान कर फर्रुखाबाद के पांचालघाट से जल भरकर पैदल काँवर यात्रा कर भूत भावन भूतनाथ को मोहल्ले के आसपास पड़ोस के लगभग 200 लोगों के साथ जलाभिषेक किया। नगर सीमा में काँवर यात्रा व तिरंगा शोभायात्रा के प्रवेश पर नागरिक देशभक्त शिवभक्तों द्वारा पुष्पवर्षा व माल्यार्पण कर स्वागत हुआ। मुख्यमार्ग से माँ पंतवारी, बाजार, दुर्गामंदिर, पाली नगर के मोहल्ला बिरहाना, सुलह सराय, खाराकुआं, पटियानीम से तिरंगा शोभायात्रा निकाली गई व जलाभिषेक के पश्चात युवा मंडल, पाली एन वाई वी श्यामलता द्वारा तिरंगा व तिरंगा यात्रा के धारण कर्ताओं को पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत व सम्मान किया गया।इस अवसर पर नगर व क्षेत्र के काफी लोग मौजूद रहे।