Getting your Trinity Audio player ready...
|
रूस यूक्रेन जंग के बीच क्रीमिया प्रायद्वीप में एक समुद्र तटीय सैरगाह के निकट जोरदार श्रृंखलाबद्ध धमाकों की खबर है। इससे रूस का एयरबेस थर्रा उठा। ये धमाके किसने किए हैं और ये किसी हमले की वजह से हुए हैं, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन रूस ने कहा है कि एयरबेस में संग्रहित गोला बारूद में विस्फोट हुआ है।
उधर, यूक्रेन ने रूसी एयरबेस पर किसी तरह के हमले से इनकार किया है। आरंभिक खबरों में कहा गया है कि धमाकों में एक व्यक्ति की मौत हुई है।