Getting your Trinity Audio player ready...
|
जौनपुर। जौनपुर स्वतंत्रता दिवस के 75 की वर्षगांठ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पूरे देश में विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ।तो वहीं जनपद जौनपुर में भी जिलाधिकारी के निर्देशन में आज शिक्षकों द्वारा ध्वज के तीन रंगों में कपड़े पहनकर मानव श्रृंखला बनाया गया इस कार्यक्रम में सभी 21 ब्लॉकों के लगभग 3000 शिक्षकों ने मानव श्रृंखला के जरिए भारत का मानचित्र दर्शाया। शिक्षकों ने केसरिया हरे और सफेद रंग के परिधान पहनकर मानव श्रृंखला बनाई। तिलकधारी महाविद्यालय के उमानाथ सिंह स्टेडियम आज सुबह उस समय तिरंगे के रूप में दिखाई देने लगा जब जनपद के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों ने मिलकर तिरंगे के तीन कलर में कपड़े पहनकर मानव श्रृंखला तैयार की तो मानो जैसे भारत का मानचित्र जमीन पर उतर आया हो
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा व मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम के निर्देशन में तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल के नेतृत्व में शानिवार को जनपद के 22 विकास खंडों से लगभग 3000 अध्यापकों द्वारा भारत के नक्शे के आकार की मानव श्रृंखला बनाई गई। जिसके लिए समस्त अध्यापकों ने तिरंगे के रंग का ड्रेस पहनकर इस मानव श्रृंखला को सफल बनाने में अपना योगदान दिया ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में खंड शिक्षा अधिकारी व एस.आर. जी. व ए.आर.पी. शिक्षक संगठनों द्वारा पूरी तन्मयता से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना योगदान किया तथा जनपद के सभी शिक्षक संगठन द्वारा इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। इस अवसर पर आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डॉ0 अंकिता राज, जिला विकास अधिकारी बी.बी. सिंह जी उपस्थित रहे।
अंत में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जनपद के सभी अध्यापकों से यह आग्रह किया कि गांव के हर घर पर तिरंगा फहराने हेतु प्रेरित करें। मुख्य
विकास अधिकारी ने सभी अध्यापकों को प्रेरित किया कि सभी शिक्षक अपने अपने गांव, मोहल्ला सभी घरों पर तिरंगा फहराने की अपील करें तथा अपने विद्यालय के सभी बच्चों, उनके अभिभावकों, माता पिता से अपने – अपने झंडा फहराने की अपील करें।
अन्त में जिलाधिकारी द्वारा इस उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पूरी टीम धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समापन की घोषणा की।